ETV Bharat / bharat

Paragliding World Cup Bir: मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी, 9 अप्रैल तक चलेगा रोमांच का खेल, देश-विदेश के 125 पैराग्लाइडर ले रहे भाग - Paragliding Pre World Cup

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में इन दिनों एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. 9 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 125 पैराग्लाइडर भाग ले रहे हैं.

Paragliding World Cup
Paragliding World Cup
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:21 PM IST

एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी मानव परिंदों से गुलजार हो गई है. इन दिनों यहां पर एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 अप्रैल तक चलेगा. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पैराग्लाइडर हिमाचल की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को रोजाना लक्ष्य दिए जा रहे हैं, जिसका परिणाम भी रोजाना घोषित हो रहा है. जबकि, प्रतियोगिता के अंतिम दिन यानी 9 अप्रैल को अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे.

मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी.
मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी.

देश-विदेश के 125 पायलट लेंगे हिस्सा: बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश-विदेश के 142 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था. लेकिन, छंटनी के बाद 125 प्रतिभागियों के दस्तावेज सही पाए गए. प्रतियोगिता में भारत सहित अमेरिका, नीदरलैंड, स्पेन और नेपाल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 95 पुरुषों में से 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी हैं. जबकि 8 महिला प्रतिभागियों में से 5 भारतीय और 3 प्रतिभागी विदेशी हैं. वहीं, 10 प्रतिभागी भारतीय सेना के, 1 नौसेना से, 1 वायु सेना से और पैरामिलिट्री फोर्स के 5 प्रतिभागियों ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का हो रहा आयोजन.
एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का हो रहा आयोजन.

विजेता को 1.5 लाख का इनाम: प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 1.5 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 75 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे. महिला वर्ग में प्रथम प्रतिभागी को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे स्थान को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. भारतीय वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. टीम वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 30 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे.

देश-विदेश के 103 पैराग्लाइडर ले रहे भाग.
देश-विदेश के 103 पैराग्लाइडर ले रहे भाग.

पुलिस सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: प्रतियोगिता के दौरान पायलटों की सुरक्षा के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. आपात स्थिति से निपटने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर स्टैंडबाई पर रखे गए हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पालमपुर में सेना का हेलिकॉप्टर तैनात रखा गया है. प्रतियोगिता के दौरान बीड़-बिलिंग घाटी नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. वहीं, सुरक्षा व रेस्क्यू के लिए लगभग 50 व्यक्तियों की नियुक्ति एंबुलेंस सहित की गई है.

विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट बीड़ बिलिंग.
विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट बीड़ बिलिंग.

CM सुक्खू करेंगे प्रतियोगिता का समापन: अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष और विधायक रघुबीर सिंह बाली इस प्रतियोगित का उद्घाटन किया था. जबकि समापन समारोह में 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा भी समापन समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं, CPS किशोरी लाल भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: KANGRA: बीड़ बिलिंग में खुलेगा एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल

एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी मानव परिंदों से गुलजार हो गई है. इन दिनों यहां पर एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 अप्रैल तक चलेगा. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पैराग्लाइडर हिमाचल की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को रोजाना लक्ष्य दिए जा रहे हैं, जिसका परिणाम भी रोजाना घोषित हो रहा है. जबकि, प्रतियोगिता के अंतिम दिन यानी 9 अप्रैल को अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे.

मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी.
मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी.

देश-विदेश के 125 पायलट लेंगे हिस्सा: बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश-विदेश के 142 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था. लेकिन, छंटनी के बाद 125 प्रतिभागियों के दस्तावेज सही पाए गए. प्रतियोगिता में भारत सहित अमेरिका, नीदरलैंड, स्पेन और नेपाल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 95 पुरुषों में से 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी हैं. जबकि 8 महिला प्रतिभागियों में से 5 भारतीय और 3 प्रतिभागी विदेशी हैं. वहीं, 10 प्रतिभागी भारतीय सेना के, 1 नौसेना से, 1 वायु सेना से और पैरामिलिट्री फोर्स के 5 प्रतिभागियों ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का हो रहा आयोजन.
एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का हो रहा आयोजन.

विजेता को 1.5 लाख का इनाम: प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 1.5 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 75 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे. महिला वर्ग में प्रथम प्रतिभागी को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे स्थान को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. भारतीय वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. टीम वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 30 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे.

देश-विदेश के 103 पैराग्लाइडर ले रहे भाग.
देश-विदेश के 103 पैराग्लाइडर ले रहे भाग.

पुलिस सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: प्रतियोगिता के दौरान पायलटों की सुरक्षा के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. आपात स्थिति से निपटने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर स्टैंडबाई पर रखे गए हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पालमपुर में सेना का हेलिकॉप्टर तैनात रखा गया है. प्रतियोगिता के दौरान बीड़-बिलिंग घाटी नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. वहीं, सुरक्षा व रेस्क्यू के लिए लगभग 50 व्यक्तियों की नियुक्ति एंबुलेंस सहित की गई है.

विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट बीड़ बिलिंग.
विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट बीड़ बिलिंग.

CM सुक्खू करेंगे प्रतियोगिता का समापन: अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष और विधायक रघुबीर सिंह बाली इस प्रतियोगित का उद्घाटन किया था. जबकि समापन समारोह में 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा भी समापन समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं, CPS किशोरी लाल भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: KANGRA: बीड़ बिलिंग में खुलेगा एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.