नई दिल्ली : ट्विटर के अधिग्रहण के बाद यह चर्चा चल रही है कि एलन मस्क जल्द ही कंपनी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी होने की पूरी संभावना है, लेकिन इससे पहले उनकी पत्नी विनिता अग्रवाल की कंपनी में एंट्री हो गई है. मगर यह एंट्री डायरेक्ट नहीं हैं. दरअसल विनिता अमेरिका के जिस कंपनी में काम करती हैं, उसने एलन मस्क को 7.1 बिलियन डॉलर का सपोर्ट देकर इस डील में शामिल हो गई है. बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के सौदे के बाद ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है.
एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के बाद कई कंपनियों और निवेशकों ने इस डील की फंडिग की इच्छा जताई है. इन्हीं में से एक कंपनी अमेरिका की वेंचर कैपिटल फर्म एंडरेस्सेन होरोविट्ज (a16z) भी है , जिसने एलन मस्क के साथ 7.1 अरब डॉलर का निवेश किया है. वेंचर कैपिटल कंपनी एंडरेस्सेन होरोविट्ज की जनरल पार्टनर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की पत्नी विनिता अग्रवाल हैं. विनिता कंपनी की बायो और हेल्थ फंड, लाइफ साइंस टूल, डिजिटल हेल्थ के अलावा ड्रग डिवेलपमेंट और पेशेंट केयर डिलिवरी के विभाग को लीड करती हैं.एंडरेस्सेन होरोविट्ज फेसबुक ( मेटा) के सबसे बड़े सपोर्टर्स में से भी एक है. एंडरेस्सेन होरोविट्ज (a16z) को जॉइन करने से पहले विनिता हेल्थकेयर सेक्टर में काफी कर चुकी थीं. वह एक फिजिशियन हैं और हेल्थटेक स्टार्टअप्स Google वेंचर्स लाइफ साइंसेज टीम में वेंचर इन्वेस्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं. इससे पहले वह कायरस में डेटा साइंटिस्ट और मैकिंसे कंपनी में बायोटेक, फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस क्लाइंट के लिए प्रबंधन सलाहकार के तौर पर सेवा कर चुकी है. फ्लैटिरॉन हेल्थ में प्रोडक्ट मैनेजमेंट में डायरेक्टर भी रह चुकी हैं.
विनिता का एकैडमिक रेकॉर्ड शानदार है : विनिता अग्रवाल कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लेबोरेटरी, लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी और ब्रॉड इंस्टीट्यूट में एकेडमिक रिसर्चर्स के साथ जुड़ चुकी हैं, जहां उन्होंने कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी और ह्यूमन जेनेटिक्स में ग्रैजुएशन किया है. उनके पास स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोफिजिक्स में बैचलर ऑफ साइंस और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से एमडी और पीएचडी की डिग्री भी है. विनिता स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजीशियन और असिस्टेंट क्लिनिकल प्रोफेसर हैं. वह विनीता बिगहैट बायोसाइंसेज, जीसी थेरेप्यूटिक्स, मेमोरा हेल्थ, थाइम केयर, पर्ल हेल्थ और वेमार्क सहित कई पोर्टफोलियो कंपनी बोर्डों में काम करती हैंं.
पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की थी. पराग और विनिता का एक बेटा है जिसका नाम अंश है. इन दिनों यह कपल सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में रहता है. इस बीच, ट्विटर के अधिग्रहण के बाद पराग के भविष्य को लेकर सस्पेंस कायम है. उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क खुद सोशल प्लेटफॉर्म के अस्थायी सीईओ बन सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि पराग को ट्विटर छोड़ने के बाद एग्रीमेंट में एक क्लॉज के कारण लगभग 39 मिलियन डॉलर प्राप्त होने की संभावना है. 2021 के लिए उनका कुल मुआवजा 30.4 मिलियन डॉलर था, जो बड़े पैमाने पर शेयरों में था.
पढ़ें : मस्क की योजना से ट्विटर पर उत्पीड़न बढ़ने का डर, पीड़ितों के लिए मंच छोड़ना आसान नहीं
(आईएएऩएस)