ETV Bharat / bharat

वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम - कांग्रेस नेता रंजीत रंजन

32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर मधेपुरा लाया गया है. कोर्ट ने पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब पप्पू यादव वीरपुर की जेल में हैं और भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उधर, पप्पू यादव की पत्नी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं. पढ़ें रिपोर्ट

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : May 12, 2021, 6:10 PM IST

सुपौल: पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पप्पू यादव को पहले हिरासत में लिया, फिर 32 साल पुराने एक केस में गिरफ्तार कर लिया. जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेज दिया है.

वीरपुर जेल में पप्पू यादव भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच उन्होंने ट्वीट किया - 'वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!'

  • वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।

    कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और ट्विट में जाप प्रमुख ने लिखा, 'मैं जेल में हूं, पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए. रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई, उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा, उनकी भरपूर मदद करें, वहीं बहन जिनके अस्मत पर डॉ. अखिलेश ने हाथ डाला,उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ें!'

14 दिनों के रिमांड पर पप्पू यादव
बता दें कि मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में मंगलवार को पुलिस ने जाप प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था. मधेपुरा पहुंचने पर रात में पेशी हुई. पेशी के बाद पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की. पेशी के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को मधेपुरा जेल के बदले सुपौल के बिरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

पप्पू यादव की पत्नी ने साधा निशाना

पप्पू यादव की पत्नी से साधा निशाना

उधर, पप्पू यादव की पत्‍नी और कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. रंजीत रंजन ने ट्वीट किया- 'नीतीश जी! पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों और एंबुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं. कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं. उन्हें मेडिकल सुविधा अभी तक नहीं मिली है.'

पढ़ें- गिरफ्तार पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा ले गई बिहार पुलिस

दरअसल, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव हाल ही में सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के परिसर में कोरोना महामारी के बावजूद बिना इस्तेमाल हुए छुपाकर रखे गए बड़ी संख्या में एंबुलेंस के मामले को उजागर किया था. इसके बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सफाई दी थी कि कोविड-19 के कारण चालक विहीन इन सभी वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है.

सुपौल: पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पप्पू यादव को पहले हिरासत में लिया, फिर 32 साल पुराने एक केस में गिरफ्तार कर लिया. जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेज दिया है.

वीरपुर जेल में पप्पू यादव भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच उन्होंने ट्वीट किया - 'वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!'

  • वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।

    कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और ट्विट में जाप प्रमुख ने लिखा, 'मैं जेल में हूं, पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए. रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई, उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा, उनकी भरपूर मदद करें, वहीं बहन जिनके अस्मत पर डॉ. अखिलेश ने हाथ डाला,उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ें!'

14 दिनों के रिमांड पर पप्पू यादव
बता दें कि मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में मंगलवार को पुलिस ने जाप प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था. मधेपुरा पहुंचने पर रात में पेशी हुई. पेशी के बाद पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की. पेशी के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को मधेपुरा जेल के बदले सुपौल के बिरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

पप्पू यादव की पत्नी ने साधा निशाना

पप्पू यादव की पत्नी से साधा निशाना

उधर, पप्पू यादव की पत्‍नी और कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. रंजीत रंजन ने ट्वीट किया- 'नीतीश जी! पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों और एंबुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं. कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं. उन्हें मेडिकल सुविधा अभी तक नहीं मिली है.'

पढ़ें- गिरफ्तार पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा ले गई बिहार पुलिस

दरअसल, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव हाल ही में सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के परिसर में कोरोना महामारी के बावजूद बिना इस्तेमाल हुए छुपाकर रखे गए बड़ी संख्या में एंबुलेंस के मामले को उजागर किया था. इसके बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सफाई दी थी कि कोविड-19 के कारण चालक विहीन इन सभी वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.