नई दिल्ली/पटना: जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय नहीं करूंगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकता हूं, लेकिन पहले कांग्रेस को राजद से अपना गठबंधन तोड़ना होगा. राजद ने हमेशा कांग्रेस को अपमानित किया है. कांग्रेस को बिहार में कमजोर किया है.
पप्पू यादव ने कहा, 'बिहार में 2 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने एक सीट मांगा, लेकिन राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया. आए दिन राजद के नेता बोलते हैं कि कांग्रेस की औकात क्या है. राजद बीजेपी की बी टीम है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, शिक्षा व्यवस्था एकदम खत्म है, उद्योग धंधे नहीं हैं. नए बिहार के निर्माण की जरूरत है. मैं कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार को मजबूत बनाना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए कांग्रेस को राजद का साथ छोड़ना पड़ेगा. इसके लिए कांग्रेस तैयार हो जाएगी तो मैं कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लूंगा.'
"बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन उनके आसपास के लोग ठीक नहीं हैं. इसलिए वह बेहतर तरीके से सरकार नहीं चला पा रहे हैं. बीजेपी का साथ उनको छोड़ना चाहिए. बीजेपी देश को हिंदू-मुसलमान में बांटने की कोशिश में लगी रहती है. देश में आग लगाती रहती है. सांप्रदायिक पार्टी है. नीतीश को कांग्रेस के साथ आना चाहिए."- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप
बता दें कि 32 साल पुराने अपहरण के मामले में पप्पू यादव जेल में बंद थे. 11 मई को पटना से गिरफ्तार किए गए पप्पू यादव 5 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा उसपर सबकी नजर है. सियासी गलियारों में चर्चा थी कि वह जल्द दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं और अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर देंगे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि राजद का साथ कांग्रेस छोड़ेगी तो कांग्रेस से गठबंधन करेंगे. अपनी पार्टी का विलय नहीं करेंगे.
पढ़ेंः लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने RJD छोड़ बना लिया अलग संगठन : शिवानंद तिवारी