ETV Bharat / bharat

MP: चुनाव के दौरान भी पन्ना में मिले करोड़ों के हीरे, नीलामी में रखा जाएगा - mp news in hindi

मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती ने बेशकीमती हीरे (Diamond) उगले हैं. मई में करीब 57 लाख और जून में 6 करोड़ 73 लाख के हीरे मिले हैं. हीरों को आगामी नीलामी के लिए रखा जाएगा.

Diamonds will be auctioned in Panna
पन्ना से निकले करोड़ों के हीरे
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:24 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल के बीच हीरो की नगरी के लिए विख्यात पन्ना में बम्पर हीरे मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मई में 6 उज्ज्वल किस्म के 21.60 कैरेट के हीरे मिले. जिनकी अनुमानित कीमत 56 लाख 98 हजार 640 रुपये है. वहीं जून में 12 हीरे, हीरा कार्यालय में जमा हुए. जिनमें 9 उज्ज्वल, 2 नग और 1 नग मट्ठे कलर का हीरा जमा हुआ. इन हीरों का वजन 44.39 कैरेट है और जिनकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ 73 लाख 7 हजार रुपये है.

पन्ना से निकले करोड़ों के हीरे

Laborer Got Diamond: मजदूर की किस्मत चमकी, पन्ना की धरा ने उगला 3.15 कैरेट का हीरा, 7 लाख है अनुमानित कीमत

हीरों की होगी नीलामी: वहीं पिछली नीलामी में जो हीरे नीलाम नहीं हुए उन्हें भी आगे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा. पन्ना में हीरों की बिक्री को लेकर विभाग में उत्साह है. बता दें कि पन्ना की धरा ने कई बार रंक को राजा बना दिया है. कई लोगों को हीरे मिले हैं. हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कराते हैं.कार्यालय की ओर से नीलामी करवाई जाती है.

''चुनावी माहौल में लगातार हीरे जमा होते रहे हैं. चुनाव के कारण अभी नीलामी नहीं हुई है. आने वाले माह में नीलामी करवाने पर विचार किया जा रहा है. इसमे साढ़े 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटी जाती है''. अनुपम सिंह, हीरा निरीक्षक पन्ना

(Diamonds will be auctioned in Panna)

पन्ना। मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल के बीच हीरो की नगरी के लिए विख्यात पन्ना में बम्पर हीरे मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मई में 6 उज्ज्वल किस्म के 21.60 कैरेट के हीरे मिले. जिनकी अनुमानित कीमत 56 लाख 98 हजार 640 रुपये है. वहीं जून में 12 हीरे, हीरा कार्यालय में जमा हुए. जिनमें 9 उज्ज्वल, 2 नग और 1 नग मट्ठे कलर का हीरा जमा हुआ. इन हीरों का वजन 44.39 कैरेट है और जिनकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ 73 लाख 7 हजार रुपये है.

पन्ना से निकले करोड़ों के हीरे

Laborer Got Diamond: मजदूर की किस्मत चमकी, पन्ना की धरा ने उगला 3.15 कैरेट का हीरा, 7 लाख है अनुमानित कीमत

हीरों की होगी नीलामी: वहीं पिछली नीलामी में जो हीरे नीलाम नहीं हुए उन्हें भी आगे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा. पन्ना में हीरों की बिक्री को लेकर विभाग में उत्साह है. बता दें कि पन्ना की धरा ने कई बार रंक को राजा बना दिया है. कई लोगों को हीरे मिले हैं. हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कराते हैं.कार्यालय की ओर से नीलामी करवाई जाती है.

''चुनावी माहौल में लगातार हीरे जमा होते रहे हैं. चुनाव के कारण अभी नीलामी नहीं हुई है. आने वाले माह में नीलामी करवाने पर विचार किया जा रहा है. इसमे साढ़े 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटी जाती है''. अनुपम सिंह, हीरा निरीक्षक पन्ना

(Diamonds will be auctioned in Panna)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.