औरंगाबाद (महाराष्ट्र): भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे को राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने से नाराज उनके समर्थकों का गुस्सा रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड पर फूटा. पंकजा मुंडे के समर्थकों ने औरंगाबाद में केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड के कार्यालय पर हमला किया और जमकर बवाल काटा. खबर है कि इससे पहले पूर्व मंत्री पंकजा के समर्थकों ने विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के वाहन को रोकने की कोशिश की.
केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड के कार्यालय पर हमले की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में टिकट न मिलने के बाद हाल में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में पंकजा मुंडे टिकट की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन उन्हें इस बार भी टिकट से वंचित कर दिया गया. इसका असर अब महाराष्ट्र में महसूस किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव 2022 नतीजे: जानिये नेताओं ने क्या कहा