मिर्जापुर: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास एक चलती हुई मालगाड़ी का डिब्बा अचानक अलग हो गया. चालक को जैसे ही इसकी खबर लगी उसने मालगाड़ी रोक दी. चालक ने इसकी सूचना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन को दी. इस पर इस रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई. यह घटना सुबह 10.30 बजे की है. करीब एक घंटे तक टीम ने कड़ी मशक्कत से डिब्बे को मालगाड़ी से जोड़ा इसके बाद इसे रवाना कराया. इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. हालांकि इस मामले में अभी तक रेलवे की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी प्रयागराज से चुनार की ओर जा रही थी. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर कटरा थाना क्षेत्र के हयात नगर के पास अचानक मालगाड़ी में तेज आवाज के साथ एक डिब्बा अलग हो गया. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत मालगाड़ी रोक दी. चालक ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के आला अफसरों को दी. चूंकि हादसा दिल्ली हावड़ा के डाउन ट्रैक पर हुआ था इस वजह से एहतियातन इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया.
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने करीब एक घंटे में कड़ी मशक्कत से डिब्बे को मालगाड़ी से जोड़ दिया और उसे रवाना करा दिया. इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. जहां पर हादसा हुआ वह क्षेत्र प्रयागराज मंडल के आधीन आता है. अभी तक प्रयागराज मंडल के अफसरों ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है.