पलवल : 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर हरियाणा पुलिस ने 1000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सोफ्ता मोड़ पर पुलिस और किसानों के बीच हुए टकराव को लेकर गदपुरी थाने में यह मामला दर्ज किया है.
हरियाणा पुलिस ने धारा 307, 323 और 186 सहित कई अन्य धाराओं में अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
पढ़ें: ट्रैक्टर परेड हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल, किसान नेताओं ने झाड़ा पल्ला, इंटरनेट बैन... जानें हर अपडेट
यह मामला गदपुरी थाना के एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस ने अभी तक न तो किसी किसान को हिरासत में लिया है और न ही किसी को गिरफ्तार किया है.