ETV Bharat / bharat

मरीजों की राह आसान, बंगाल में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में पालकी एंबुलेंस सेवा

उत्तरी बंगाल में दुर्गम पहाड़ी इलाके से मरीजों को अस्पताल ले जाना आसान नहीं था. बांस और कपड़े की पालकी से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ता था. अब प्रशासन ने पालकी एंबुलेंस सेवा शुरू की है (Palki ambulance).

Palki ambulance
पालकी एंबुलेंस
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 5:10 PM IST

अलीपुरद्वार: उत्तरी बंगाल में बांस और कपड़े का उपयोग करके पहाड़ियों के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों से गर्भवती माताओं और रोगियों को अस्पताल पहुंचाया जाता था. ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में अब मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पालकी एंबुलेंस (Palki ambulance) की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

देखिए वीडियो

अलीपुरद्वार जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में 14 गांव हैं. यहां के बक्सा पहाड़ी क्षेत्र में कोई बीमार पड़ जाता था तो उसे बांस और कपड़े से बनी पालकी में संतालाबाड़ी तक उतरना पड़ता था. फिर उन्हें इलाज के लिए अलीपुरद्वार के कालचीनी या जिला अस्पताल के लताबारी ले जाया जाता था.

पालकी एंबुलेस सेवा
पालकी एंबुलेस सेवा

पालकी एंबुलेंस सेवा : अलीपुरद्वार जिला प्रशासन द्वारा अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड तक दुर्गम बक्सा हिल्स की गर्भवती माताओं एवं बीमार मरीजों के लिए पालकी एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है. बक्सा हिल के बीमार मरीजों और गर्भवती माताओं को समुद्र तल से 2600 फीट ऊपर अस्पताल ले जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लग जाता था.

पिछले साल ही एक गर्भवती महिला को बांस के सहारे ले जाने के दौरान नवजात की मौत हो गई थी. इसके तुरंत बाद, अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा की पहल पर, जिला स्वास्थ्य विभाग और भारत के परिवार नियोजन ने संयुक्त रूप से इस तरह के हादसों से बचने के लिए पालकी एंबुलेंस सेवा शुरू की.

पालकी एंबुलेस सेवा
पालकी एंबुलेस सेवा

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक तुषार चक्रवर्ती ने ईटीवी भारत को बताया कि 'हम पहले ही बक्सा हिल्स से तीन गर्भवती माताओं और एक बेहोश रोगी को पालकी एंबुलेंस में मैदान में ले जा चुके हैं. हालांकि, पालकी के वजन के कारण थोड़ी दिक्कत आती है, हम वजन कम करेंगे.'

उन्होंने बताया कि 'अभी लकड़ी (बेंत) पालकी का वजन 60-70 किलो है. नई पालकी का वजन 25-30 किलो होगा.' उधर, बक्सा निवासी इंद्र शंकर थापा ने कहा कि 'खराब मौसम में काफी दिक्कत होती थी. यहा काफी सुविधाजनक है. पालकी का वजन कम होगा तो और ही अच्छा होगा.'

अलीपुरद्वार जिले के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मोना (DM Surendra Kumar Mona) ने ईटीवी भारत से कहा, 'हमने बक्सा हिल्स के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह पालकी एंबुलेंस लॉन्च की है. हम सभी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं. हम निजी संगठनों के सहयोग से यह सेवा प्रदान कर रहे हैं. लेकिन वहां इस पालकी एंबुलेंस सेवा के लिए एक समस्या है.पालकी एंबुलेंस के वजन के कारण रोगी को पहाड़ी से नीचे उतारना और मैदान से किसी को उठाना मुश्किल होता है. हम पालकी का वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एक पालकी में चार लोग एक साधारण मरीज को ले जा सकें.'

पढ़ें- केरल में 40 परिवारों के सामने संकट, बस ऐसे ही मरीजों को पहुंचाते हैं अस्पताल

अलीपुरद्वार: उत्तरी बंगाल में बांस और कपड़े का उपयोग करके पहाड़ियों के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों से गर्भवती माताओं और रोगियों को अस्पताल पहुंचाया जाता था. ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में अब मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पालकी एंबुलेंस (Palki ambulance) की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

देखिए वीडियो

अलीपुरद्वार जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में 14 गांव हैं. यहां के बक्सा पहाड़ी क्षेत्र में कोई बीमार पड़ जाता था तो उसे बांस और कपड़े से बनी पालकी में संतालाबाड़ी तक उतरना पड़ता था. फिर उन्हें इलाज के लिए अलीपुरद्वार के कालचीनी या जिला अस्पताल के लताबारी ले जाया जाता था.

पालकी एंबुलेस सेवा
पालकी एंबुलेस सेवा

पालकी एंबुलेंस सेवा : अलीपुरद्वार जिला प्रशासन द्वारा अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड तक दुर्गम बक्सा हिल्स की गर्भवती माताओं एवं बीमार मरीजों के लिए पालकी एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है. बक्सा हिल के बीमार मरीजों और गर्भवती माताओं को समुद्र तल से 2600 फीट ऊपर अस्पताल ले जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लग जाता था.

पिछले साल ही एक गर्भवती महिला को बांस के सहारे ले जाने के दौरान नवजात की मौत हो गई थी. इसके तुरंत बाद, अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा की पहल पर, जिला स्वास्थ्य विभाग और भारत के परिवार नियोजन ने संयुक्त रूप से इस तरह के हादसों से बचने के लिए पालकी एंबुलेंस सेवा शुरू की.

पालकी एंबुलेस सेवा
पालकी एंबुलेस सेवा

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक तुषार चक्रवर्ती ने ईटीवी भारत को बताया कि 'हम पहले ही बक्सा हिल्स से तीन गर्भवती माताओं और एक बेहोश रोगी को पालकी एंबुलेंस में मैदान में ले जा चुके हैं. हालांकि, पालकी के वजन के कारण थोड़ी दिक्कत आती है, हम वजन कम करेंगे.'

उन्होंने बताया कि 'अभी लकड़ी (बेंत) पालकी का वजन 60-70 किलो है. नई पालकी का वजन 25-30 किलो होगा.' उधर, बक्सा निवासी इंद्र शंकर थापा ने कहा कि 'खराब मौसम में काफी दिक्कत होती थी. यहा काफी सुविधाजनक है. पालकी का वजन कम होगा तो और ही अच्छा होगा.'

अलीपुरद्वार जिले के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मोना (DM Surendra Kumar Mona) ने ईटीवी भारत से कहा, 'हमने बक्सा हिल्स के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह पालकी एंबुलेंस लॉन्च की है. हम सभी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं. हम निजी संगठनों के सहयोग से यह सेवा प्रदान कर रहे हैं. लेकिन वहां इस पालकी एंबुलेंस सेवा के लिए एक समस्या है.पालकी एंबुलेंस के वजन के कारण रोगी को पहाड़ी से नीचे उतारना और मैदान से किसी को उठाना मुश्किल होता है. हम पालकी का वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एक पालकी में चार लोग एक साधारण मरीज को ले जा सकें.'

पढ़ें- केरल में 40 परिवारों के सामने संकट, बस ऐसे ही मरीजों को पहुंचाते हैं अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.