इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसूफ ने संवेदनशील प्रौद्योगिकी संभालने की भारत की क्षमता पर(Pakistan NSA questions India ability) सवाल उठाया. इस दौरान उन्होंने दुर्घटनावश चली मिसाइल के पाकिस्तान की सीमा में गलती से गिरने की घटना की जांच की भी मांग की.
यूसुफ ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को घटना की जानकारी देने की भी जहमत नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि, 'इससे ऐसी संवेदनशील प्रैाद्योगिकियां संभालने की भारत की क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.' उन्होंने कहा यह भी कहा की मिसाइल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान के रास्ते के करीब से गुजरी थी और नागरिकों की सुरक्षा को खतरा था. उन्होंने कहा, 'इस तरह की लापरवाही और अक्षमता भारतीय हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और रक्षा पर सवाल खड़े करती है.'
-
In a nuclear environment, such callousness & ineptitude raises questions about the safety & security of Indian weapon systems. Already, there have been multiple incidents of uranium theft in India and its citizens have even been arrested while smuggling uranium in the recent past
— Moeed W. Yusuf (@YusufMoeed) March 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In a nuclear environment, such callousness & ineptitude raises questions about the safety & security of Indian weapon systems. Already, there have been multiple incidents of uranium theft in India and its citizens have even been arrested while smuggling uranium in the recent past
— Moeed W. Yusuf (@YusufMoeed) March 11, 2022In a nuclear environment, such callousness & ineptitude raises questions about the safety & security of Indian weapon systems. Already, there have been multiple incidents of uranium theft in India and its citizens have even been arrested while smuggling uranium in the recent past
— Moeed W. Yusuf (@YusufMoeed) March 11, 2022
यह भी पढ़ें-भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरी, रक्षा मंत्रालय ने अफसोस जाहिर किया
यूसुफ ने भारत में यूरेनियम चोरी की कई घटनाओं की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि 'हालिया दिनों में यूरेनियम की तस्करी के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया गया.' बता दें की भारत ने यह स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से एक मिसाइल मंगलवार को तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान की ओर फायर हो गई था. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मैंटनेंस के दौरान गड़बड़ी के कारण मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी.
(पीटीआई-भाषा)