करनाल: अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के पास रहने आई महिला सीमा हैदर को लेकर दोनों देशों में बवाल मचा हुआ है. वहीं, इस बीच मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे सीमा हैदर के वकील एपी सिंह कहा कि, मैंने सीमा हैदर को अपनी बहन माना है. एपी सिंह ने कहा कि, उसकी कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, अगर वो कहीं भी दोषी पाई जाती है तो उसको सजा जरूर मिले. उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को याचिका लिखी हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एटीएस के बाद रॉ और सीबीआई से भी सीमा मामले की जांच करवा ली जाए, जरूरत पड़े तो उसकी पॉलीग्राफ टेस्ट (लाई डिटेक्टर टेस्ट) भी करवाई जाए. लेकिन, अगर वह निर्दोष पाई जाती है तो उसको भारत की नागरिकता दी जाए.
ये भी पढ़ें: Seema Haider News: लैला बन जाएगी सीमा हैदर, वकील ने कहा पाकिस्तान नहीं जाएगी!
बता दें कि, सीनियर वकील और कई मामलों में पैरवी कर चुके एपी सिंह सीमा हैदर और सचिन के मामले में भी इन दोनों की पैरवी कर रहे हैं. एपी सिंह ने बताया कि पूरे देश से सीमा को प्यार मिल रहा है. इस मामले में ATS ने अब जांच कर ली है. ऐसे में राष्ट्रपति को एक चिट्ठी लिख कर इस मामले में सीबीआई और रॉ से जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस से भी मामले की जांच करवाई जाए.
ये भी पढ़ें: यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये
एपी सिंह ने कहा कि, अगर सीमा थोड़ी सी भी दोषी पाई जाती है तो उसे कठोर सजा मिले, लेकिन वह निर्दोष पाई जाती है तो उसे यहां रहने दिया जाए. उसे भारत की नागरिकता दी जाए. एपी सिंह ने कहा कि, पहले भी दूसरे देशों के लोग भारत की नागरिकता ले चुके हैं. अगर उसको वापस भेजा गया तो उसको वहां के लोग जिंदा नहीं छोड़ेंगे. एपी सिंह ने कहा कि, सीमा बीमार चल रही है. उसके बच्चे भी बीमार हैं. उन्होंने कहा कि, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भारत ने दिया है, पाकिस्तान ने नहीं. ऐसे में जांच पूरी होने के बाद सीमा को सीमा के जल्द से जल्द भारतीय नागरिकता दी जाए.
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि, हमें देश की सुरक्षा का पूरा ध्यान है इसलिए हम कह रहे हैं पूरे मामले की जांच हो. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही भोली और प्यार में अंधी लड़की है. उन्होंने कहा कि सीमा सचिन के पास रहना चाहती है. बहरहाल अभी मामला कोर्ट में भी है और दूसरी तरफ एपी सिंह को सीमा और सचिन के वकील हैं. उनकी तरफ से राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी गई है, देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या कुछ निकलकर आता है. बता दें कि, पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में लंबी पूछताछ और जांच के बाद यूपी ATS ने उसे पाकिस्तानी जासूस होने के शक से बरी कर दिया है. हालांकि, सीमा हैदर पर गैरकानूनी तरीक से बॉर्डर पार करने और भारतीय सीमा में दाखिल होने के केस दर्ज है.