ETV Bharat / bharat

Greater Noida: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की तबीयत बिगड़ी, घर पर करवा रही इलाज - रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर रह रही

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तबीयत बिगड़ गई है. शुक्रवार को सीमा ने मीडिया से मुखातिब हुई थी और सचिन से शादी की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण वह ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में सचिन के घर पर इलाज करवा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर रह रही है. शुक्रवार को सीमा गुलाम हैदर ने पूरे दिन मीडिया से बातचीत की. इस दौरान यहां ज्यादा गर्मी थी. इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई है. शनिवार को घर पर ही उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि ज्यादा गर्मी और व्यस्तता के चलते सीमा की तबीयत खराब हो गई है. फिलहाल उसे मीडिया से दूर रखा गया है.

बता दें, सीमा गुलाम हैदर से दो दिनों तक यूपीएटीएस ने पूछताछ की थी, जिसके बाद शुक्रवार को सीमा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उसने कहा कि वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगी. उसने नेपाल में सचिन से शादी की फोटो भी मीडिया के सामने पेश की थी. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से भारत की नागरिकता देने के लिए दया याचिका अपने अधिवक्ता के माध्यम से भेजी है. शनिवार को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उनका घर पर ही इलाज चल रहा है.

राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका भेजीः पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई सीमा गुलाम हैदर अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लेकर आई है. पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से ही वह रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है. हालांकि सीमा गुलाम हैदर ने बताया कि उसने सचिन से नेपाल में शादी कर ली है और अब वह सचिन की पत्नी सीमा मीणा हो गई है. सीमा मीणा के नाम से ही कल उसने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को दया याचिका भेजी है, जिसमें भारत की नागरिकता दिलाने की मांग की गई है.

वीजा न होने के चलते वह अवैध तरीके से भारत आईः सीमा को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, हालांकि दो दिनों तक यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी और उसके बाद सीमा गुलाम हैदर सचिन के घर में रबूपुरा में रह रही है. उसने बताया कि उन्होंने कोई फर्जी दस्तावेज तैयार नहीं किए हैं. भारत में आने के लिए वीजा नहीं था, तो उन्हें अवैध रूप से भारत में आना पड़ा. हालांकि जो भी सच्चाई थी, उन्होंने एटीएस को बता दी है. वहीं पुलिस ने भी अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की है और जल्द ही पुलिस भी इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि सीमा गुलाम हैदर जासूस है या सचिन से मोहब्बत के चलते ही भारत आई है.

ये भी पढ़ेंः

  1. Seema Haider : किसी काम की नहीं है पबजी वाली लव स्टोरी, सरहद पार बैठा आका !
  2. पाकिस्तानी सीमा हैदर से ATS ने पूछे ये 13 सवाल, जवाब सुनकर हैरान हुए अफसर
  3. अखाड़ा परिषद ने सीमा हैदर के प्रेम पर लगाया प्रश्न चिन्ह, कहा, फैक्ट चेक करे सरकार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर रह रही है. शुक्रवार को सीमा गुलाम हैदर ने पूरे दिन मीडिया से बातचीत की. इस दौरान यहां ज्यादा गर्मी थी. इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई है. शनिवार को घर पर ही उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि ज्यादा गर्मी और व्यस्तता के चलते सीमा की तबीयत खराब हो गई है. फिलहाल उसे मीडिया से दूर रखा गया है.

बता दें, सीमा गुलाम हैदर से दो दिनों तक यूपीएटीएस ने पूछताछ की थी, जिसके बाद शुक्रवार को सीमा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उसने कहा कि वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगी. उसने नेपाल में सचिन से शादी की फोटो भी मीडिया के सामने पेश की थी. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से भारत की नागरिकता देने के लिए दया याचिका अपने अधिवक्ता के माध्यम से भेजी है. शनिवार को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उनका घर पर ही इलाज चल रहा है.

राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका भेजीः पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई सीमा गुलाम हैदर अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लेकर आई है. पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से ही वह रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है. हालांकि सीमा गुलाम हैदर ने बताया कि उसने सचिन से नेपाल में शादी कर ली है और अब वह सचिन की पत्नी सीमा मीणा हो गई है. सीमा मीणा के नाम से ही कल उसने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को दया याचिका भेजी है, जिसमें भारत की नागरिकता दिलाने की मांग की गई है.

वीजा न होने के चलते वह अवैध तरीके से भारत आईः सीमा को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, हालांकि दो दिनों तक यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी और उसके बाद सीमा गुलाम हैदर सचिन के घर में रबूपुरा में रह रही है. उसने बताया कि उन्होंने कोई फर्जी दस्तावेज तैयार नहीं किए हैं. भारत में आने के लिए वीजा नहीं था, तो उन्हें अवैध रूप से भारत में आना पड़ा. हालांकि जो भी सच्चाई थी, उन्होंने एटीएस को बता दी है. वहीं पुलिस ने भी अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की है और जल्द ही पुलिस भी इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि सीमा गुलाम हैदर जासूस है या सचिन से मोहब्बत के चलते ही भारत आई है.

ये भी पढ़ेंः

  1. Seema Haider : किसी काम की नहीं है पबजी वाली लव स्टोरी, सरहद पार बैठा आका !
  2. पाकिस्तानी सीमा हैदर से ATS ने पूछे ये 13 सवाल, जवाब सुनकर हैरान हुए अफसर
  3. अखाड़ा परिषद ने सीमा हैदर के प्रेम पर लगाया प्रश्न चिन्ह, कहा, फैक्ट चेक करे सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.