अहमदाबाद: भाई-बहन के अटूट प्रेम को व्यक्त करने वाले दिन के रूप में पूरे देश में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उसके हाथ पर राखी बांधकर भगवान से प्रार्थना करती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख पिछले 27 साल से राखी भेजती आ रही हैं. यह पाकिस्तानी बहन खुद रेशमी रिबन और कढ़ाई के डिजाइनों का उपयोग करके नरेंद्र मोदी के लिए राखी बनाती हैं.
क़मर मोहसिन शेख अभी दिल्ली से अपने भाई के आमंत्रण का इंतज़ार कर रही हैं. वह कोरोना के चलते वह प्रधानमंत्री को दो साल से राखी नहीं बांध पाई, लेकिन वे इस राखी को नहीं भूलें, इसलिए इस साल भी कमर मोहसिन शेख ने राखी भेजी है. रेशमी राखी के साथ उन्होंने अपने भाई को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने उनके अच्छे और लंबे स्वास्थ्य की दुआ की है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह अगले 2024 के चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. कमर मोहसिन शेख प्रधानमंत्री मोदी को तब से जानती हैं, जब वह आरएसएस में एक साधारण कार्यकर्ता थे.
आरएसएस कार्यकर्ता दिलीप संघानी के साथ वह पीएम मोदी से मिली थीं. उनका कहना है कि अच्छा लगा जब परिचय में बहन शब्द का प्रयोग किया गया. कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ. उनकी शादी भारत के मोहसिन नाम के एक चित्रकार से हुई थी. जिस दिन से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर राखी बांधी, तब से लेकर आज तक वे हर साल राखी भेज रही हैं. कमर मोहसिन शेख अहमदाबाद के सानंद के तेलव गांव में रहती हैं.
पढ़ें- प्रधानमंत्री ने पीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी