नई दिल्ली : लाइव टेलीविज़न बहस के दौरान विरोधी राजनीतिक दलों के दो पाकिस्तानी नेताओं की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है (Pakistani Leaders Pull Hair Slap Each Other). इमरान खान को लेकर लाइव टीवी डिबेट के दौरान दोनों नेताओं के बीच बात इतनी बढ़ गई कि वे एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. उन्हें एक-दूसरे को गाली देते हुए भी सुना गया.
यह लड़ाई पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े शेर अफजल खान मारवत के बीच हुई. यह जावेद चौधरी का एक्सप्रेस न्यूज़ टॉक शो था.
इसकी शुरुआत पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता द्वारा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गाली देने के बाद हुई. मारवत ने अफनान उल्लाह को थप्पड़ मार दिया. देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया.
जब एंकर ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया तो अफजल खान भी हरकत में आ गए और अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का दे दिया. वीडियो में कुछ सेकंड के लिए दोनों समाचार डेस्क के पीछे फर्श पर थे.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो साझा किया जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे पर बिना किसी रोक-टोक के हमला कर रहे थे. वीडियो के साथ लिखा है, 'मुर्शिद को गाली दोगे तो चेला जवाब देगा. और जवाब बन गया! कोई उन्हें उनकी भाषा में समझने वाला है! पकड़ना है या छोड़ना है.' मारपीट के अलावा दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.