हैदराबाद : पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. वह बार-बार कैमरे के सामने आ रहा था. इससे गुस्साए रिपोर्टर ने थप्पड़ मार दिया. वीडियो 10 जुलाई का है. उस दिन बकरीद का त्योहार था.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला रिपोर्टर भीड़ के बीच खड़ी है. वह कैमरे के सामने खबरों को लेकर कुछ बोल रही है. लेकिन तभी एक शख्स कैमरे के सामने पहले हाथ हिलाता है, उसके बाद वह सामने आने की कोशिश करता है. इसे देखकर रिपोर्टर असहज हो जाती है. उसने पहले उसे आगाह किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने तुरंत ही उस युवक पर थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
-
הגישה הפקיסטאנית לשידורים המונייםpic.twitter.com/x6c3SQ5rUc
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">הגישה הפקיסטאנית לשידורים המונייםpic.twitter.com/x6c3SQ5rUc
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) July 11, 2022הגישה הפקיסטאנית לשידורים המונייםpic.twitter.com/x6c3SQ5rUc
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) July 11, 2022
इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. कुछ लोग उनकी तुलना चांद नवाब से कर रहे हैं. चांद नवाब भी पाकिस्तान के हैं. उनका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. उसमें वह एक रेलवे स्टेशन पर पीटूसी कर रहे थे, लेकिन बार-बार किसी न किसी वजह से उनका पीटूसी पूरा नहीं हो रहा था. वहां पर भी भीड़ बार-बार बीच में आ रही थी. कई टेक लेने के बाद ही वह अपना पीटूसी पूरा कर सके.
-
Eid mubarak ka badiya Toffa
— Rakesh Bhardwaj (@RakeshB02007219) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Eid mubarak ka badiya Toffa
— Rakesh Bhardwaj (@RakeshB02007219) July 12, 2022Eid mubarak ka badiya Toffa
— Rakesh Bhardwaj (@RakeshB02007219) July 12, 2022
कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि लगताहै इस लड़के के पास कोई काम नहीं है. वह बार-बार उसे तंग कर रहा था.
ये भी पढ़ें : मंत्री ने दी सलाह, 'बढ़ती आबादी से हैं परेशान, तो मेरी तरह स्टे सिंगल की लीजिए शपथ'