ETV Bharat / bharat

नहीं माना तो महिला रिपोर्टर ने कैमरे के सामने ही जड़ा थप्पड़ - कैमरे के सामने थप्पड़ पाकिस्तान पत्रकार

कैमरे के सामने रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्स बार-बार आ रहा था. इसे देखकर महिला रिपोर्टर गुस्सा गई और उसने युवक को चाटा मार दिया. यह वीडियो पाकिस्तान का है.

women journalist slaps youth
पाकिस्तान की पत्रकार ने जड़ा थप्पड़
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:13 PM IST

हैदराबाद : पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. वह बार-बार कैमरे के सामने आ रहा था. इससे गुस्साए रिपोर्टर ने थप्पड़ मार दिया. वीडियो 10 जुलाई का है. उस दिन बकरीद का त्योहार था.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला रिपोर्टर भीड़ के बीच खड़ी है. वह कैमरे के सामने खबरों को लेकर कुछ बोल रही है. लेकिन तभी एक शख्स कैमरे के सामने पहले हाथ हिलाता है, उसके बाद वह सामने आने की कोशिश करता है. इसे देखकर रिपोर्टर असहज हो जाती है. उसने पहले उसे आगाह किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने तुरंत ही उस युवक पर थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. कुछ लोग उनकी तुलना चांद नवाब से कर रहे हैं. चांद नवाब भी पाकिस्तान के हैं. उनका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. उसमें वह एक रेलवे स्टेशन पर पीटूसी कर रहे थे, लेकिन बार-बार किसी न किसी वजह से उनका पीटूसी पूरा नहीं हो रहा था. वहां पर भी भीड़ बार-बार बीच में आ रही थी. कई टेक लेने के बाद ही वह अपना पीटूसी पूरा कर सके.

  • Eid mubarak ka badiya Toffa

    — Rakesh Bhardwaj (@RakeshB02007219) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि लगताहै इस लड़के के पास कोई काम नहीं है. वह बार-बार उसे तंग कर रहा था.

ये भी पढ़ें : मंत्री ने दी सलाह, 'बढ़ती आबादी से हैं परेशान, तो मेरी तरह स्टे सिंगल की लीजिए शपथ'

हैदराबाद : पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. वह बार-बार कैमरे के सामने आ रहा था. इससे गुस्साए रिपोर्टर ने थप्पड़ मार दिया. वीडियो 10 जुलाई का है. उस दिन बकरीद का त्योहार था.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला रिपोर्टर भीड़ के बीच खड़ी है. वह कैमरे के सामने खबरों को लेकर कुछ बोल रही है. लेकिन तभी एक शख्स कैमरे के सामने पहले हाथ हिलाता है, उसके बाद वह सामने आने की कोशिश करता है. इसे देखकर रिपोर्टर असहज हो जाती है. उसने पहले उसे आगाह किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने तुरंत ही उस युवक पर थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. कुछ लोग उनकी तुलना चांद नवाब से कर रहे हैं. चांद नवाब भी पाकिस्तान के हैं. उनका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. उसमें वह एक रेलवे स्टेशन पर पीटूसी कर रहे थे, लेकिन बार-बार किसी न किसी वजह से उनका पीटूसी पूरा नहीं हो रहा था. वहां पर भी भीड़ बार-बार बीच में आ रही थी. कई टेक लेने के बाद ही वह अपना पीटूसी पूरा कर सके.

  • Eid mubarak ka badiya Toffa

    — Rakesh Bhardwaj (@RakeshB02007219) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि लगताहै इस लड़के के पास कोई काम नहीं है. वह बार-बार उसे तंग कर रहा था.

ये भी पढ़ें : मंत्री ने दी सलाह, 'बढ़ती आबादी से हैं परेशान, तो मेरी तरह स्टे सिंगल की लीजिए शपथ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.