ETV Bharat / bharat

Heroin recovered in Ferozepur: पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 3 किलो हेरोइन बरामद - पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन को मार गिराया

बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. तलाशी के दौरान 3 किलो हेरोइन बरामद की है.

BSF troops recovered approx 3 kg heroin, China-made pistol, cartridges and a magazine in the Ferozepur sector
पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ के जवानों 3 किलो हेरोइन बरामद की
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 10:24 AM IST

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने वाले एक ड्रोन को मार गिराया है. बीएसएफ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के जवानों ने जांच पड़ताल के दौरान इस ड्रोन से 3 किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है.

बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन को पंजाब के सेक्टर फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन से निपटने के उपाय शुरू किए गए और ड्रोन को मार गिराया गया है. बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है कि बीएसएफ जवानों द्वारा बाद में की गई तलाशी के दौरान ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का एक पैकेट बरामद किया गया. इस पैकेट में लगभग 3 किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई है.

बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई. बीएसएफ ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.40 बजे पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ा दिया गया.

ये भी पढ़ें- Lithium deposits found in JK: देश में पहली बार जम्मू कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला

जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर सेक्टर के अदिया बीओपी पर बीएसएफ के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते दिखा.
इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर तकरीबन 16 राउंड गोलीबारी की और रोशनी करने वाले बम भी चलाए. कुछ देर में ही ड्रोन गोलीबारी के चलते फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इलाके में इस वक्त भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
(एजेंसी)

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने वाले एक ड्रोन को मार गिराया है. बीएसएफ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के जवानों ने जांच पड़ताल के दौरान इस ड्रोन से 3 किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है.

बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन को पंजाब के सेक्टर फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन से निपटने के उपाय शुरू किए गए और ड्रोन को मार गिराया गया है. बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है कि बीएसएफ जवानों द्वारा बाद में की गई तलाशी के दौरान ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का एक पैकेट बरामद किया गया. इस पैकेट में लगभग 3 किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई है.

बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई. बीएसएफ ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.40 बजे पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ा दिया गया.

ये भी पढ़ें- Lithium deposits found in JK: देश में पहली बार जम्मू कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला

जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर सेक्टर के अदिया बीओपी पर बीएसएफ के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते दिखा.
इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर तकरीबन 16 राउंड गोलीबारी की और रोशनी करने वाले बम भी चलाए. कुछ देर में ही ड्रोन गोलीबारी के चलते फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इलाके में इस वक्त भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
(एजेंसी)

Last Updated : Feb 10, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.