अमृतसर: पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ और हथियार भेजने की कोशिश कर रहा है. बीएसएफ जवानों ने अमृतसर जिले के मुल्लाकोट गांव के गेहूं के खेत में एक बड़ा बैग बरामद किया, जिसके अंदर 3 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
दरअसल, सीमा पर तैनात जवानों ने अमृतसर जिले के मुल्लाकोट गांव के पास इलाके में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी. इसके बाद बीएसएफ रेंजर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और घुसपैठ कर रहे ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद इलाके में तैनात जवानों ने गांव बचीविंड के गेहूं के खेतों में ड्रोन से कुछ गिरने की आवाज भी सुनी, उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया.
इसके बाद बीएसएफ जवानों तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों गेहूं के खेत में एक बड़ा बैग बरामद किया, जिसके अंदर 3 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. बीएसएफ की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी तस्करों ने यह ड्रोन अमृतसर के बचीविंड गांव में भेजा था. ड्रोन पर ब्लिंकर फिट किए गए थे, ताकि तस्कर इसे पहचान कर उठा सकें, लेकिन बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को देख लिया. इसके बाद जवानों ने कई राउंड फायरिंग की, कुछ ही मिनटों के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया.
बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 21 करोड़ रुपये: बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बीएसएफ द्वारा बरामद की गई खेप पर ब्लिंकर लगे थे. ये ब्लिंकर ड्रोन से हवा में रहने के दौरान नहीं जलते, बल्कि जमीन पर गिरते ही जलने लगते हैं. पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय तस्करों के लिए यह तकनीक अपनाई है, जिससे तस्कर आसानी से खोई हुई खेप का पता लगा सकते हैं.