ETV Bharat / bharat

बंटवारे के 75 साल बाद मिले थे दो भाई, अब सिका खान के लिए पाक से आई दुखद खबर - सिका खान

साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान दोनों भाई सिका खान और मोहम्मद सिद्दीकी एक-दूसरे से अलग हो गए थे. 75 साल बाद दोनों भाई करतारपुर कॉरिडोर पर मिले थे. जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में रहने वाले बड़े भाई सिद्दीकी का तीन दिन पहले निधन हो गया है.

Partition of India Pakistan
पाकिस्तान भाई
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:15 AM IST

हैदराबाद: साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान बिछड़े दो भाइयों में मोहम्मद सिद्दीकी का तीन दिन पहले पाकिस्तान स्थित उनके गांव में निधन हो गया है. पंजाब के बठिंडा जिले के सिका खान और पाकिस्तान के मोहम्मद सिद्दीकी साल 2022 में 75 साल बाल मिलने के बाद चर्चा में आए थे. अब जानकारी मिली है कि तीन दिन पहले बड़े भाई सिद्दीकी का पाकिस्तान स्थित उनके गांव में देहांत हो गया है.

पाकिस्तान जाने की तैयारी में छोटे भाई सिका: अपने बड़े भाई मौत से दुखी सिका खान अब पाकिस्तान जाने की तैयारी में है. उन्होंने सिद्दीकी के परिवार के साथ रहने का फैसला किया है. अब सिका खान वीजा के लिए आवेदन करने के लिए नई दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि सिका खान और मोहम्मद सिद्दीकी साल 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वे अलग हो गये थे.

बताया जाता है कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले सिद्दीकी के पिता पाकिस्तान में रहते थे, विभाजन के समय सिद्दीकी की उम्र महज 6 वर्ष थी. सिका अपनी मां के साथ पंजाब (भारत) में रहते थे. बंटवारे के बाद सिद्दीकी अपने पिता के साथ पाकिस्तान में रहे, जबकि सिका की मां पिता के साथ रहने के लिए पाकिस्तान चली गईं थी. उनके पिता काम से सिलसिले में अविभाजित पाकिस्तान में रहते थे.

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के 75 साल बाद 2022 में सिका खान और सिद्दीकी मिले थे. उनका पुनर्मिलन पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया प्रभावकार नासिर ढिल्लों के प्रयासों की बदौलत संभव हुआ था. सिका द्वारा अपने भाई-बहनों से मिलने के लिए पाकिस्तानी दूतावास से वीजा प्राप्त करने के बाद जनवरी 2022 में दोनों भाई करतारपुर कॉरिडोर पर मिले थे.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक बंटवारे में बिछड़े भाई-बहन 75 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर में मिले

गुरुवार को अपने पैतृक गांव फुलेवाल में दुखी सिका ने कहा कि मैं अपने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. सिका अब 79 वर्ष के हैं, उन्होंने कभी शादी नहीं की, जबकि सिद्दीकी के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. कम उम्र में अलग होने के बाद सिक्का को हमेशा माता-पिता की कमी खलती रही.

हैदराबाद: साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान बिछड़े दो भाइयों में मोहम्मद सिद्दीकी का तीन दिन पहले पाकिस्तान स्थित उनके गांव में निधन हो गया है. पंजाब के बठिंडा जिले के सिका खान और पाकिस्तान के मोहम्मद सिद्दीकी साल 2022 में 75 साल बाल मिलने के बाद चर्चा में आए थे. अब जानकारी मिली है कि तीन दिन पहले बड़े भाई सिद्दीकी का पाकिस्तान स्थित उनके गांव में देहांत हो गया है.

पाकिस्तान जाने की तैयारी में छोटे भाई सिका: अपने बड़े भाई मौत से दुखी सिका खान अब पाकिस्तान जाने की तैयारी में है. उन्होंने सिद्दीकी के परिवार के साथ रहने का फैसला किया है. अब सिका खान वीजा के लिए आवेदन करने के लिए नई दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि सिका खान और मोहम्मद सिद्दीकी साल 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वे अलग हो गये थे.

बताया जाता है कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले सिद्दीकी के पिता पाकिस्तान में रहते थे, विभाजन के समय सिद्दीकी की उम्र महज 6 वर्ष थी. सिका अपनी मां के साथ पंजाब (भारत) में रहते थे. बंटवारे के बाद सिद्दीकी अपने पिता के साथ पाकिस्तान में रहे, जबकि सिका की मां पिता के साथ रहने के लिए पाकिस्तान चली गईं थी. उनके पिता काम से सिलसिले में अविभाजित पाकिस्तान में रहते थे.

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के 75 साल बाद 2022 में सिका खान और सिद्दीकी मिले थे. उनका पुनर्मिलन पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया प्रभावकार नासिर ढिल्लों के प्रयासों की बदौलत संभव हुआ था. सिका द्वारा अपने भाई-बहनों से मिलने के लिए पाकिस्तानी दूतावास से वीजा प्राप्त करने के बाद जनवरी 2022 में दोनों भाई करतारपुर कॉरिडोर पर मिले थे.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक बंटवारे में बिछड़े भाई-बहन 75 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर में मिले

गुरुवार को अपने पैतृक गांव फुलेवाल में दुखी सिका ने कहा कि मैं अपने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. सिका अब 79 वर्ष के हैं, उन्होंने कभी शादी नहीं की, जबकि सिद्दीकी के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. कम उम्र में अलग होने के बाद सिक्का को हमेशा माता-पिता की कमी खलती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.