ETV Bharat / bharat

बिहार में कल टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद - एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान

बिहार में 23 अप्रैल को जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (Babu Veer Kunwar Singh birth anniversary) के मौके पर बीजेपी एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान (Record of hoisting one lakh tricolor flag) बनाएगी. फिलहाल, 50 हजार झंडा एक साथ फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है. पढ़ें पूरी खबर

pakistan world record will be broken in jagdishpur bhojpur-bihar
बिहार में कल टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:49 PM IST

पटना: बिहार के भोजपुर में शनिवार को पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूट सकता है. 23 अप्रैल का दिन जगदीशपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव (Babu Kunwar Singh Vijyotsav) कार्यक्रम में एक साथ 75000 राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शामिल होंगे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि करीब 57 हजार पाकिस्तानी झंडा एक साथ लहराने का वर्ष 2014 का विश्व रिकॉर्ड (Pakistan World Record will be broken in Jagdishpur) आठ साल बाद टूटेगा.

जगदीशपुर में बनेगा एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान: दरअसल, बिहार के भोजपुर जिले का जगदीशपुर बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली है. यहीं 23 अप्रैल को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. 50 हजार झंडे एकसाथ फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन अब एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान जगदीशपुर में स्थापित किया जाएगा. इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम बिहार पहुंच गई है. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बीड़ा बिहार भाजपा ने उठाया है. 23 अप्रैल यानी शनिवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित विजयोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाना है.

1400 वोलेंटियरों की टीम जगदीशपुर में: बताया जाता है कि जगदीशपुर में मंच पर सिर्फ तिरंगा दिखेगा. दोपहर करीब 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उपस्थित लोग राष्ट्रगान गायेंगे. साथ ही एक साथ तिरंगा लहराया जायेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि तिरंगा महोत्सव के लिए तिरंगा असम से लाये गये हैं. स्थानीय बांस से झंडा को तैयार किया गया है. साथ ही, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के 1400 वोलेंटियरों की टीम जगदीशपुर में कैंप कर रही है.

गिनीज बुक के नुमाइंदे भी रहेंगे मौजूद: बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों को जैसे ही पार्टी के इस बड़े आयोजन के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजने की इच्छा जताई और शनिवार को जब वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में 75000 राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएंगे तो उस दौरान गिनीज बुक के नुमाइंदे भी रहेंगे. संजय जायसवाल ने बताया कि इससे पहले एक ही कार्यक्रम में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है, जहां 2004 में 57632 राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए गए थे.

ये भी पढ़ें- 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, बीजेपी ने पूछा- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म

आजादी की लड़ाई में राजा बाबू कुंवर सिंह जी और 1857 के स्वतंत्रता सेनानी की स्थली जगदीशपुर में वे आ रहे हैं. बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे बीजेपी नेताओं का दावा है कि दो लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे. एक लाख लोग हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. जिस तरह से कुंवर सिंह ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए इतिहास बनाया था, उसी तरह जगदीशपुर में एक बार फिर नया इतिहास लिखा जाएगा.

पटना: बिहार के भोजपुर में शनिवार को पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूट सकता है. 23 अप्रैल का दिन जगदीशपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव (Babu Kunwar Singh Vijyotsav) कार्यक्रम में एक साथ 75000 राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शामिल होंगे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि करीब 57 हजार पाकिस्तानी झंडा एक साथ लहराने का वर्ष 2014 का विश्व रिकॉर्ड (Pakistan World Record will be broken in Jagdishpur) आठ साल बाद टूटेगा.

जगदीशपुर में बनेगा एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान: दरअसल, बिहार के भोजपुर जिले का जगदीशपुर बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली है. यहीं 23 अप्रैल को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. 50 हजार झंडे एकसाथ फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन अब एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान जगदीशपुर में स्थापित किया जाएगा. इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम बिहार पहुंच गई है. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बीड़ा बिहार भाजपा ने उठाया है. 23 अप्रैल यानी शनिवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित विजयोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाना है.

1400 वोलेंटियरों की टीम जगदीशपुर में: बताया जाता है कि जगदीशपुर में मंच पर सिर्फ तिरंगा दिखेगा. दोपहर करीब 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उपस्थित लोग राष्ट्रगान गायेंगे. साथ ही एक साथ तिरंगा लहराया जायेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि तिरंगा महोत्सव के लिए तिरंगा असम से लाये गये हैं. स्थानीय बांस से झंडा को तैयार किया गया है. साथ ही, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के 1400 वोलेंटियरों की टीम जगदीशपुर में कैंप कर रही है.

गिनीज बुक के नुमाइंदे भी रहेंगे मौजूद: बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों को जैसे ही पार्टी के इस बड़े आयोजन के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजने की इच्छा जताई और शनिवार को जब वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में 75000 राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएंगे तो उस दौरान गिनीज बुक के नुमाइंदे भी रहेंगे. संजय जायसवाल ने बताया कि इससे पहले एक ही कार्यक्रम में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है, जहां 2004 में 57632 राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए गए थे.

ये भी पढ़ें- 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, बीजेपी ने पूछा- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म

आजादी की लड़ाई में राजा बाबू कुंवर सिंह जी और 1857 के स्वतंत्रता सेनानी की स्थली जगदीशपुर में वे आ रहे हैं. बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे बीजेपी नेताओं का दावा है कि दो लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे. एक लाख लोग हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. जिस तरह से कुंवर सिंह ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए इतिहास बनाया था, उसी तरह जगदीशपुर में एक बार फिर नया इतिहास लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.