चंडीगढ़: पंजाब सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गलती से सीमा पार कर दोस्ती का संदेश देते हुए भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी को वापस लौटा दिया, लेकिन उसी रात पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को 3 किलो हेरोइन भारत की सीमा में भेज दी, जिसे बीएसएफ जवानों ने जब्त कर लिया है. बीएसएफ ने कहा कि जवान 10-11 मार्च की दरम्यानी रात गश्त पर थे. अमृतसर के बीओपी धनॉय कलां में जवानों ने ड्रोन की हरकत सुनी, बीएसएफ ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद ड्रोन लौटा, जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
खेतों में मिली हेरोइन: जवानों ने धनॉय कलां गांव में तलाशी अभियान शुरू की तो खेतों से एक गुलाबी रंग का पैकेट बरामद हुआ. पैकेट खोलकर देखा तो उसमें से तीन पैकेट हेरोइन बरामद हुई. जांच के बाद जब उसका वजन किया गया तो उसका कुल वजन 3.055 किलोग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है.
बीती शाम ही वापस भेजा गया था पाकिस्तानी नागरिक: वहीं बीएसएफ ने पिछले 24 घंटे में सीमा पार करते हुए तीन घुसपैठियों को हिरासत में लिया था, जिनमें से एक घुसपैठिए को फिरोजपुर सेक्टर में पकड़ा भी गया. उसका नाम रहमान था और वह पाकिस्तान के खैबर जिले का रहने वाला था. शख्स की तलाशी और पूछताछ के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बीएसएफ ने शाम को उसे दोस्ती का संदेश देकर वापस भेज दिया.
बटाला में मिला ड्रोन और एके-47: उधर सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार तड़के गुरदासपुर जिले के मेटला गांव के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसे ड्रोन की आवाज सुनी. निर्धारित अभ्यास के अनुसार जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया. इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 1 एके-सीरीज राइफल, 2 मैगजीन और 40 राउंड गोलियां बरामद कीं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Karnataka visit : पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा, करीब 16000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे