ETV Bharat / bharat

पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, दो एके-47 रायफलें बरामद - pak intruder killed on punjab border

सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. वहीं, बीएसएफ ने मारे गए आतंकी के पास से दो एके-47 रायफलें और 22 पैकेट हेरोइन बरामद किए हैं.

pak intruder killed on punjab border
पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:57 AM IST

चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. वहीं, बीएसएफ ने मारे गए आतंकी के पास से दो एके-47 रायफलें और 22 पैकेट हेरोइन बरामद किए हैं.

  • Punjab | In a joint operation, BSF & police recovered 22 packets of heroin, 2 AKM rifles & 4 magazines today morning from area of BOP Kakkar Forward, PS Lopoke, Amritsar (Rural). One Pakistani smuggler neutralised in the Op; 2 persons including an Indian named in the FIR: Police pic.twitter.com/cbQz6ygeoj

    — ANI (@ANI) April 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, इससे पहले भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किया था. बीएसएफ ने जानकारी दी थी कि 14 जनवरी को एक पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया था, जिसके बाद जवानों ने उसे ढेर कर दिया.

पढ़ें: पंजाब : बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक घुसपैठिए को किया ढेर

बीएसएफ (पंजाब फ्रंटियर) ने ट्विटर पर कहा कि बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार रात 8.30 बजे भारतीय क्षेत्र के अंदर कांटेदार बाड़ के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधियां देखी. खतरे को देखते हुए सैनिकों ने गोलियां चला दीं और घुसपैठिए को गोली मार कर ढेर कर दिया.

चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. वहीं, बीएसएफ ने मारे गए आतंकी के पास से दो एके-47 रायफलें और 22 पैकेट हेरोइन बरामद किए हैं.

  • Punjab | In a joint operation, BSF & police recovered 22 packets of heroin, 2 AKM rifles & 4 magazines today morning from area of BOP Kakkar Forward, PS Lopoke, Amritsar (Rural). One Pakistani smuggler neutralised in the Op; 2 persons including an Indian named in the FIR: Police pic.twitter.com/cbQz6ygeoj

    — ANI (@ANI) April 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, इससे पहले भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किया था. बीएसएफ ने जानकारी दी थी कि 14 जनवरी को एक पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया था, जिसके बाद जवानों ने उसे ढेर कर दिया.

पढ़ें: पंजाब : बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक घुसपैठिए को किया ढेर

बीएसएफ (पंजाब फ्रंटियर) ने ट्विटर पर कहा कि बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार रात 8.30 बजे भारतीय क्षेत्र के अंदर कांटेदार बाड़ के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधियां देखी. खतरे को देखते हुए सैनिकों ने गोलियां चला दीं और घुसपैठिए को गोली मार कर ढेर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.