कच्छ: गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कबाड़ लदे कंटेनर में पाकिस्तानी सेना की सामग्री मिली है. इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मुंद्रा पोर्ट पहुंच गईं. बता दें, कुछ समय पहले ही कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह बड़े पैमाने पर मादक द्रव्य पाया गया था. इस मामले की जांच पूरी भी नहीं हो पाई कि मुंद्रा बंदरगाह पर एक कंटेनर में पाकिस्तानी सैन्य सामग्री मिली. इसके साथ ही देशभर की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मुंद्रा बंदरगाह पर एक विदेशी जहाज से उतारे गए 10 कंटेनरों में पाकिस्तानी सेना की सामग्री मिली थी. देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया है कि आयातित कबाड़ के एक कंटेनर में पाकिस्तानी सामग्री मिली थी.
पढ़ें: मुंद्रा पोर्ट से 4 करोड़ का red sandalwood जब्त
इस मामले की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. कच्छ के मुंद्रा पोर्ट तस्करों या अवैध सामग्रियों में लिप्त लोगों के लिए आसान ठिकाना क्यों बन रहा है इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही सुरक्षा मानक भी सवालों के घेरे में हैं.