पुणे : पूर्व राज्य सभा सांसद राहुल बजाज आज पंचतत्व में विलीन हो गए. पद्म भूषण राहुल बजाज का पार्थिव शरीर अकुर्डी में उनके आवास पर लाया गया. वयोवृद्ध व्यवसायी राहुल बजाज का निधन शनिवार को हुआ था. उनके निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार समेत कई अन्य लोगों ने भी शोक जताया था.
राहुल बजाज का अंतिम संस्कार रविवार शाम 4:30 बजे संपन्न किया गया. बजाज इंडस्ट्रीज समूह के प्रमुख राहुल बजाज लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कैंसर पीड़ित राहुल बजाज करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. पुणे के वैकुंठ कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ राहुल बजाज का अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले, योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अंतिम दर्शन के लिए राहुल बजाज का पार्थिव शरीर को पुणे के अकुर्दी स्थित उनके आवास पर रखा गया था. बता दें कि 30 साल की युवावस्था में बजाज ऑटो की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल बजाज को 2001 में भारत सरकार ने देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
यह भी पढ़ें- राहुल बजाज ने शाह के सामने बोल दिया था, 'आपकी सरकार में डर का माहौल है'
राहुल बजाज से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि 'आपकी सरकार में लोग आलोचना करने से डरते हैं.' राहुल बजाज फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं. राजनीति और उद्योग- दोनों क्षेत्रों में राहुल कई बार अपनी बेबाकी के लिए काफी चर्चा में रहे.