नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ताजा टिप्पणियों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में सिर्फ गडकरी में आवाज उठाने की हिम्मत है और ऐसे में उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए.
खबरों के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने सोमवार को नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और इस दौरान कहा कि एलएनजी, सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं
गडकरी को कैबिनेट में आवाज बुलंद करनी चाहिए: कांग्रेस
उनकी इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा, "देश में हर व्यक्ति जानता है कि इस सरकार में सारे निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए जाते हैं. फिर ये मायने नहीं रखता कि कौन वित्त मंत्री है और कौन नहीं है. प्रधानमंत्री खुद ही वित्त मंत्री हैं, रक्षा मंत्री हैं, विदेश मंत्री, खेल मंत्री हैं. वही सब कुछ हैं." उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि सिर्फ नितिन गडकरी में आवाज उठाने का साहस है कि वह समय-समय पर आवाज उठाते हैं, लेकिन इन दिनों वह भी खामोश हैं. उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए. उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए."
इसे भी पढ़ें, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद चिदंबरम ने कहा, 'मोदी है, मुमकिन है'
कांग्रेस का विरोध
देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि केंद्र को तुरंत पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में कमी की घोषणा करनी चाहिए और आयात शुल्क की समीक्षा करनी चाहिए. साथ ही बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाली चीजों पर जीएसटी की दरों को कम करना चाहिए.