नई दिल्ली : महाराष्ट्र में जल्द ही 56 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचेगी. भारतीय रेलवे ने इसकी जानकारी दी.
यह ट्रेन ओडिशा के अंगुल से नागपुर शनिवार को सुबह 5 बजे तक पहुंच जाएगी. बता दें कि इससे पहले आज राजस्थान में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 40 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर पहुंची.
इनके अलावा, वर्तमान में 18 टैंकर 260 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पहुंचने की संभावना है.
अब तक, भारतीय रेलवे ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 185 टैंकरों में 2,960 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का वितरण किया है.
पढ़ें :- दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
आज महाराष्ट्र में 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 729 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 249 मीट्रिक टन, हरियाणा में 305 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 123 मीट्रिक टन और दिल्ली में 1,334 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंची है.