कानपुर : कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. आईआईटी कानपुर में बने मेडिकल उपकरण पूरी दुनिया में अपना डंका पीट रहे हैं. अब आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. IIT कानपुर ने कोविड-19 महामारी के दौरान कई मेडिकल उपकरण तैयार किए हैं, जिनसे देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में आईआईटी कानपुर की वाहवाही हुई है.
आईआईटी में बने वेंटिलेटर ने भी पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की हुई थी, जिसको देखते हुए आईआईटी कानपुर ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तैयार किए थे, जिनका बोलबाला पूरे देश भर में हुआ था. अब वे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका (America) में धूम मचाएंगे. जी हां अमेरिकी बाजार में अब आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जाने को तैयार हैं. अभी तक अमेरिका में ज्यादातर चाइना से बने हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ रहे थे, लेकिन अब आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका में अपनी छाप छोड़ेंगे.
अमेरिका से मिले आर्डर
बता दें कि अमेरिका की दो कंपनियों ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी इंडिमा फाइबर (Indima Fiber) को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए आर्डर दिए हैं.
पढ़ें : UP के इन 3 जिलों के अवैध ईंट भट्ठों पर सख्त हुआ NGT, DM से मांगा एक्शन टेकन रिपोर्ट
जानें क्या है खास
आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपने आप में खास हैं, क्योंकि जिस टेक्नोलॉजी का इसमें इस्तेमाल किया गया है, वह अभी तक अपनी रेंज में सबसे अच्छी और एडवांस है. यह कंसंट्रेटर लगातार 15 घंटे बिना रुके चल सकते हैं और सिर्फ 15 मिनट के ब्रेक के बाद इन्हें फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी यही खासियत इसे अनोखा बनाती है. इतना ही नहीं, इसमें जीपीएस भी लगा है.
पुणे में है यूनिट
बता दें कि बड़े पैमाने पर कंसंट्रेटर बनाने के लिए कंपनी ने पुणे में यूनिट लगा रखी है. यहीं पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रोडक्शन (Production of Oxygen Concentrator) होता है. जिस प्रकार से दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बेहद कमी हुई थी, उसको देखते हुए इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग पूरे देश भर में है. कई राज्यों ने इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मंगाया है. कई राज्यों में इसकी सप्लाई भी हो चुकी है. इसके आधुनिक डिजाइन और लुक को देखते हुए अब विदेशों से भी इसके लिए आर्डर आने लगे हैं.