नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी काफी सक्रिय हैं. उन्होंने एक जनसभा के दौरान आज पीएम मोदी से कई तीखे सवाल किए. ओवैसी ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर पीएम मोदी से पूछा कि आखिर वे आरोपी आशीष मिश्रा के अब्बाजान को क्यों बचा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि चीन भारत की सीमा पर घुस कर बैठा है, पीएम, चीन का नाम लेने से डरते हैं, वह देश की जनता को धोखा दे रहे हैं. आज देश उनसे आग्रह करता है कि वह चीन को सीमा से बाहर निकाल फेंके.
ओवैसी ने कहा कि भारत और चीन का व्यापार 100 बिलियन का हो गया है. भारत आज खाद्य भी चीन से खरीद रहा है.
बता दें कि ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख हैं. उन्होंने गाजियाबाद में आयोजित जनसभा में अपने संबोधन में कहा कि एआईएमआईएम को कोई रोक नहीं सकता.
ओवैसी ने चीन की आक्रामकता को लेकर भी पीएम से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि आखिर पीएम मोदी चीन का नाम लेने से क्यों डरते हैं ?
पढ़ें - चीन के मिसाइल परीक्षण पर ओवैसी ने दागे सवाल- रक्षामंत्री बताएं चीन-अमेरिका में से कौन है सुपरपावर
इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा था. ओवैसी ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल पूछा है कि चीन और अमेरिका (घटते या बढ़ते क्रम में) में से कौन सुपरपावर है. क्या विदेश मंत्रालय इस प्रतिक्रिया देगा.