ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में छह महीने में इज्जत के नाम पर 2400 से ज्यादा महिलाओं का रेप - पंजाब सूचना आयोग के आंकड़े

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab province of Pakistan) में पिछले छह महीने के दौरान परिवार की इज्जत के नाम पर 2439 महिलाओं का बलात्कार किया गया और 90 की हत्या कर दी गई. पंजाब सूचना आयोग के आंकड़ों (Punjab Information Commission data) में यह जानकारी सामने आई.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:40 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान में छह महीने में इज्जत के नाम पर 2400 से ज्यादा महिलाओं का रेप किया गया है. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान पंजाब प्रांत (Punjab province of Pakistan) की राजधानी लाहौर में चार सौ महिलाओं का बलात्कार किया गया और 2300 से ज्यादा महिलाओं का अपहरण किया गया.

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (Pakistan Human Rights Commission) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश में हर दिन बलात्कार की 11 घटनाएं सामने आती हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह साल (2015-21) में पुलिस के सामने ऐसे 22 हजार मामले सामने आए. रिपोर्ट में कहा गया कि समाज में पीड़ित महिलाओं पर दोष मढ़ा जाता है जिससे इस तरह के अपराध करने वालों का मनोबल ऊंचा होता है.

यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar: इमरान खान बोले- दुनिया ने महान सिंगर को खो दिया

इस तरह के मामलों में कमी आने की बजाय वृद्धि हो रही है तथा एक प्रतिशत से भी कम अपराधियों को सजा मिल रही है. रिपोर्ट में कहा गया कि 22 हजार मामलों में से केवल 77 को सजा मिली और सजा मिलने की दर 0.3 प्रतिशत है. रिपोर्ट में लाहौर प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय (एलयूएमएस) में प्रोफेसर निदा किरमानी ने कहा कि दुखद है कि पाकिस्तान में बलात्कार की संस्कृति हावी है. यहां यौन शोषण की पीड़िता को दोषी ठहराया जाता है और सभी मर्दों को प्राकृतिक तौर पर हिंसक बताया जाता है. बहुत से लोग इस विमर्श को बदलना चाहते हैं लेकिन यह कठिन कार्य है.

(पीटीआई)

लाहौर : पाकिस्तान में छह महीने में इज्जत के नाम पर 2400 से ज्यादा महिलाओं का रेप किया गया है. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान पंजाब प्रांत (Punjab province of Pakistan) की राजधानी लाहौर में चार सौ महिलाओं का बलात्कार किया गया और 2300 से ज्यादा महिलाओं का अपहरण किया गया.

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (Pakistan Human Rights Commission) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश में हर दिन बलात्कार की 11 घटनाएं सामने आती हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह साल (2015-21) में पुलिस के सामने ऐसे 22 हजार मामले सामने आए. रिपोर्ट में कहा गया कि समाज में पीड़ित महिलाओं पर दोष मढ़ा जाता है जिससे इस तरह के अपराध करने वालों का मनोबल ऊंचा होता है.

यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar: इमरान खान बोले- दुनिया ने महान सिंगर को खो दिया

इस तरह के मामलों में कमी आने की बजाय वृद्धि हो रही है तथा एक प्रतिशत से भी कम अपराधियों को सजा मिल रही है. रिपोर्ट में कहा गया कि 22 हजार मामलों में से केवल 77 को सजा मिली और सजा मिलने की दर 0.3 प्रतिशत है. रिपोर्ट में लाहौर प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय (एलयूएमएस) में प्रोफेसर निदा किरमानी ने कहा कि दुखद है कि पाकिस्तान में बलात्कार की संस्कृति हावी है. यहां यौन शोषण की पीड़िता को दोषी ठहराया जाता है और सभी मर्दों को प्राकृतिक तौर पर हिंसक बताया जाता है. बहुत से लोग इस विमर्श को बदलना चाहते हैं लेकिन यह कठिन कार्य है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.