विष्णुपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर में पिछले तीन दिन में 200 से ज्यादा आवारा कुत्तों की मौत से लोगों में हड़कंप मचा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को 60 कुत्तों की मौत हुई थी जबकि बुधवार को 97 कुत्ते मृत पाए गए. बृहस्पतिवार को 45 कुत्तों की मौत हुई.
विष्णुपुर के नगर इकाई प्रमुख दिव्येंदु बंदोपाध्याय ने बताया कि इसकी जानकारी जिले के प्राधिकारियों को दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि मृत कुत्तों के नमूने लिए गए हैं और जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. पशु चिकित्सकों ने बताया कि कुत्तों की मौत के पीछे की वजह वायरल संक्रमण हो सकता है, जो कि इस समय में कुत्तों में आम है.
पढ़ें- कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहे हैं कोविड वेरिएंट : CCMB अध्ययन
उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं क्योंकि इसका प्रसार लोगों या अन्य जानवरों में होने की आशंका नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि कुत्तों के कंकाल को विष्णुपुर नगरपालिका के कूड़ा डालने वाले मैदान में दफनाया जा रहा है.