अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोविड-19 से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया है. नगर निकाय के इस अभियान के तहत 2,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को उनके घर जाकर टीके की खुराक दी गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation - AMC) द्वारा शुरू किये गये महा टीकाकरण अभियान के तहत सात अक्टूबर से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और 18 साल से अधिक उम्र के दिव्यांगों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है.
AMC के अधिकारी ने बताया, अबतक, कुल 2,077 लाभार्थियों ने कोविड-19 के टीके की पहली या दूसरी खुराक घर पर ही लेने की सुविधा का लाभ उठाया है.
पढे़ं : टीका व बचाव के उपायों से कोरोना के हर स्वरूप का प्रसार रोका जा सकता है : रणदीप गुलेरिया
उन्होंने बताया कि नगर निकाय ने इस सुविधा का लाभ देने के लिए अब तक 2,536 लोगों का पंजीकरण ऑनलाइन या फोन के जरिये किया है.
अधिकारी ने बताया, अगर कोई भी उपरोक्त श्रेणी (जिसका उल्लेख किया गया है) में आता है और कोविड का टीका घर पर लगवाना चाहता है तो ऑनलाइन या AMC द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकता है.
(पीटीआई-भाषा)