हावेरी: जिले के एक निजी बैंक में करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि बैंक का असिस्टेंट मैनेजर है. वह जालसाजी से ग्राहकों के पैसे निकालकर ऑनलाइन गेम खेला करता था. मामला प्रकाश में आने पर बैंक के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में धन राशि बड़ी है इसलिए केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
हावेरी जिले के एक बैंक के सहायक प्रबंधक ने एक बैंक के साथ धोखाधड़ी की. हावेरी के आईसीआईसीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर वीरेश काशीमठ पर आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक ने हावेरी शहर थाने में मामला दर्ज कराया है.
एसपी शिवकुमार ने कहा, 'बैंक के सहायक प्रबंधक वीरेश काशीमठ ने 22 अगस्त से 7 फरवरी 2022 तक बैंक में ग्राहकों द्वारा जमा राशि को अपने चाहने वाले के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. पिछले छह महीने में वीरेश ने अपने चाहने वाले के खाते में करीब 2 करोड़ 36 लाख रुपये ट्रांसफर किए. बाद में वीरेश यह पैसा लेकर ऑनलाइन गेम खेलता था.'
इस संबंध में हावेरी आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई और आरोपी वीरेश को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में सौंप दिया. एसपी शिवकुमार ने बताया है कि मामले में दो करोड़ से अधिक की हेराफेरी किए जाने के कारण मामले को जल्द से जल्द सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
अभी तक नगर थाने के जांच अधिकारी ने मामले की जांच की है और अगले दो दिनों में मामला सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. एसपी शिवकुमार ने साथ ही बताया कि नगर थाना के जांच अधिकारी ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 32 लाख रुपये को कब्जे में ले लिया है.