ETV Bharat / bharat

दिल्ली-अहमदाबाद SpiceJet की उड़ान में 5 घंटे की देरी से 100 से अधिक यात्री हुए परेशान - दिल्ली अहमदाबाद स्पाइसजेट की उड़ान

दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की उड़ान में पांच देरी होने की वजह से सौ से अधिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसको लेकर भाजपा नेता धर्मेश पंड्या ने पीएम नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्वीट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 7:40 PM IST

वड़ोदरा: दिल्ली-अहमदाबाद स्पाइसजेट की उड़ान में मंगलवार को पांच घंटे की देरी होने के कारण यात्रा कर रहे 100 से अधिक हवाई यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के समय फ्लाइट दिल्ली से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होने वाली थी. उन्होंने बताया कि विमान के दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे तक अहमदाबाद जाने और 5 घंटे की देरी से समय में बदलाव होता रहा. इस मामले को बीजेपी नेता धर्मेश पंड्या ने उठाया था. पंड्या ने इस मामले को ट्वीट कर सरकार के सामने उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट किया.

उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली से वडोदरा के लिए शाम 6 बजे स्पाइट जेट की फ्लाइट का टिकट बुक किया था. उस वक्त फ्लाइट के लेट होने की बात नहीं थी. उस समय फ्लाइट का समय 8.35 दिखा रहा था और फ्लाइट समय पर थी, ऐसा कहा गया. हालांकि एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट का समय दोपहर सवा बारह बजे बताया गया. उन्होंने सवाल किया कि इस दौरान दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 130 यात्रियों के लिए कोई सुविधा? पीड़ित यात्रियों में से एक प्रकाश पटेल ने कहा कि वह अपने परिवार और दो दोस्तों के साथ श्रीनगर घूमने गए थे.

उन्होंने कहा कि हमने श्रीनगर से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ानें निर्धारित की थीं. लेकिन अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को चार से पांच बार रीशेड्यूल किया गया. वहीं कुछ पर्यटकों ने कहाकि इससे भी खराब यह हुई कि एयरलाइंस कंपनी ने मंगलवार से बुधवार तक उड़ान को एक दिन के पुनर्निर्धारित किया. बता दें कि इसी तरह की एक घटना मुंबई से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में हुआ था. सात अप्रैल को लगभग दो घंटे की देरी से फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. इसको लेकर आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने ट्वीट कर किया था. इसमें उन्होंने उड़ान संचालन की दयनीय हैंडलिंग को लेकर सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें - Go First ने पायलट न होने की वजह से यात्रियों को दो घंटे तक कराया इंतजार, IAS अधिकारी ने साधा निशाना

वड़ोदरा: दिल्ली-अहमदाबाद स्पाइसजेट की उड़ान में मंगलवार को पांच घंटे की देरी होने के कारण यात्रा कर रहे 100 से अधिक हवाई यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के समय फ्लाइट दिल्ली से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होने वाली थी. उन्होंने बताया कि विमान के दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे तक अहमदाबाद जाने और 5 घंटे की देरी से समय में बदलाव होता रहा. इस मामले को बीजेपी नेता धर्मेश पंड्या ने उठाया था. पंड्या ने इस मामले को ट्वीट कर सरकार के सामने उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट किया.

उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली से वडोदरा के लिए शाम 6 बजे स्पाइट जेट की फ्लाइट का टिकट बुक किया था. उस वक्त फ्लाइट के लेट होने की बात नहीं थी. उस समय फ्लाइट का समय 8.35 दिखा रहा था और फ्लाइट समय पर थी, ऐसा कहा गया. हालांकि एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट का समय दोपहर सवा बारह बजे बताया गया. उन्होंने सवाल किया कि इस दौरान दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 130 यात्रियों के लिए कोई सुविधा? पीड़ित यात्रियों में से एक प्रकाश पटेल ने कहा कि वह अपने परिवार और दो दोस्तों के साथ श्रीनगर घूमने गए थे.

उन्होंने कहा कि हमने श्रीनगर से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ानें निर्धारित की थीं. लेकिन अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को चार से पांच बार रीशेड्यूल किया गया. वहीं कुछ पर्यटकों ने कहाकि इससे भी खराब यह हुई कि एयरलाइंस कंपनी ने मंगलवार से बुधवार तक उड़ान को एक दिन के पुनर्निर्धारित किया. बता दें कि इसी तरह की एक घटना मुंबई से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में हुआ था. सात अप्रैल को लगभग दो घंटे की देरी से फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. इसको लेकर आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने ट्वीट कर किया था. इसमें उन्होंने उड़ान संचालन की दयनीय हैंडलिंग को लेकर सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें - Go First ने पायलट न होने की वजह से यात्रियों को दो घंटे तक कराया इंतजार, IAS अधिकारी ने साधा निशाना

Last Updated : Apr 12, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.