कोलकाता : कोलकाता में 100 से अधिक चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित (100 doctors test positive in Kolkata) पाए गए हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कम से कम 70 चिकित्सक, कालीघाट के चितरंजन सेवा सदन और शिशु सदन अस्पताल के 24 चिकित्सक और रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के 12 चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को संस्थागत पृथकवास (Institutional isolation for doctors) में जाने के लिए कहा गया है. अधिकारी ने कहा कि इन चिकित्सकों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है और तीनों अस्पतालों में सभी की चिकित्सकीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 6153 नये मामले सामने आये थे, जबकि कोलकाता में संक्रमण के 3,194 नये मामले सामने आये थे. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1649150 हो गई है. वहीं 17038 मरीज उपचाराधीन हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते सोमवार से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने के आदेश के साथ कोविड संबंधी प्रतिबंधों को फिर लागू कर दिया है.
सरकार ने लगाए प्रतिबंध
साथ ही मुंबई और नई दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी. मुख्य सचिव एचके द्विवेदी (Chief Secretary HK Dwivedi) ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की है कि राज्य में 15 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. पश्चिम बंगाल में पिछले सात दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 12 गुना इजाफा होने के बीच राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगाना शुरू किया है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 6153 नए मामले दर्ज किए गए. मुख्य सचिव ने कहा कि कल से सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियां बंद रहेंगी. 50 फीसदी क्षमता के साथ केवल प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति रहेगी.
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर संबंधित बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाएगा. द्विवेदी ने कहा कि मुंबई और नई दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी और ब्रिटेन से किसी भी उड़ान की अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि दोनों शहरों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर उड़ानों को सीमित किया गया है. द्विवेदी ने कहा कि पांच जनवरी से दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानों को सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को ही अनुमति रहेगी और महामारी के हालात की समीक्षा किए जाने तक यह आदेश लागू रहेगा.
द्विवेदी ने कहा कि हमने अस्थायी तौर पर ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगायी है. गैर-जोखिम वाली श्रेणी के देशों से आने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन जांच अनिवार्य की गई है. अगर वे संक्रमित पाए जाते हैं तो आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा.
(पीटीआई-भाषा)