ETV Bharat / bharat

आरकेएस भदौरिया ने फाइटर पायलट के रूप में भरी MIG-21 से अंतिम उड़ान, इसी प्लेन से हुई थी करियर की शुरुआत

भारत सरकार ने एयर मार्शल (Air Marshal) वीआर चौधरी को अगले वायुसेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. अभी वो वायुसेना के वाइस चीफ प्रमुख हैं. वहीं, मौजूदा एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को अपनी सेवा से रिटायर हो रहे हैं.

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 12:21 PM IST

नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) ने 13 सितंबर को हलवारा स्क्वाड्रन में वायु सेना प्रमुख के रूप में MIG-21 में अपनी अंतिम उड़ान भरी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनका उड़ान करियर उसी 'पैंथर्स' स्क्वाड के साथ MIG-21 की उड़ान के शुरू हुआ था और फिर उसी एयरबेस पर और उसी स्क्वाड्रन के साथ ही समाप्त हुआ है.

बता दें, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नए चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal V R Chaudhari) होंगे. बता दें कि भारत सरकार (Government of India) ने एयर मार्शल चौधरी को अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है. वीआर चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) की जगह लेंगे. वर्तमान एयर चीफ भदौरिया इस साल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. वहीं एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना के 27वें चीफ होंगे.

  • Outgoing Air Chief Marshal RKS Bhadauria flew his last sortie in a fighter aircraft as Air Force Chief on September 13 at 23 Sqd, Halwara. His flying career had begun with the same 'Panthers' Sqd flying MiG-21, ended in the same aircraft of the same squadron at same airbase: IAF pic.twitter.com/IJRgtkxuWw

    — ANI (@ANI) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, भदौरिया का लेंगे स्थान

कौन हैं वीआर चौधरी

भारतीय वायुसेना के होने वाले एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Choudhary) इस वक्त वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हैं. एयर मार्शल वीआर चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था. वह वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर भी आसीन हैं और विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कमांड, स्टाफ की बखुबी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अपनी इस देश की सेवा के दौरान परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अतिविशिष्ठ सेवा मेडल और वायुसेना मेडल सहित विभिन्न पदकों व सम्मान से वे सम्मानित हो चुके हैं.

नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) ने 13 सितंबर को हलवारा स्क्वाड्रन में वायु सेना प्रमुख के रूप में MIG-21 में अपनी अंतिम उड़ान भरी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनका उड़ान करियर उसी 'पैंथर्स' स्क्वाड के साथ MIG-21 की उड़ान के शुरू हुआ था और फिर उसी एयरबेस पर और उसी स्क्वाड्रन के साथ ही समाप्त हुआ है.

बता दें, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नए चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal V R Chaudhari) होंगे. बता दें कि भारत सरकार (Government of India) ने एयर मार्शल चौधरी को अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है. वीआर चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) की जगह लेंगे. वर्तमान एयर चीफ भदौरिया इस साल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. वहीं एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना के 27वें चीफ होंगे.

  • Outgoing Air Chief Marshal RKS Bhadauria flew his last sortie in a fighter aircraft as Air Force Chief on September 13 at 23 Sqd, Halwara. His flying career had begun with the same 'Panthers' Sqd flying MiG-21, ended in the same aircraft of the same squadron at same airbase: IAF pic.twitter.com/IJRgtkxuWw

    — ANI (@ANI) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, भदौरिया का लेंगे स्थान

कौन हैं वीआर चौधरी

भारतीय वायुसेना के होने वाले एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Choudhary) इस वक्त वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हैं. एयर मार्शल वीआर चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था. वह वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर भी आसीन हैं और विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कमांड, स्टाफ की बखुबी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अपनी इस देश की सेवा के दौरान परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अतिविशिष्ठ सेवा मेडल और वायुसेना मेडल सहित विभिन्न पदकों व सम्मान से वे सम्मानित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.