ETV Bharat / bharat

Oscar Winner एसएस राजामौली उत्तराखंड में जल्द करेंगे फिल्म की शूटिंग, देख चुके हैं लोकेशन‍‍!

ऑस्कर विजेता एसएस राजामौली अब जल्द ही उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. सब कुछ सही रहा तो उनकी फिल्म की शूटिंग अगस्त माह से शुरू हो जाएगी. इसको लेकर वह पहले ही देवभूमि में कई लोकेशन को देख चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:20 PM IST

देहरादून: 13 मार्च को हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की दो फिल्मों ने अपना परचम लहराया. भारत के लिए बेहद गर्व की बात है कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की दो फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता. जहां एक ओर 'एलिफेंट व्हिस्पर्स' डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड मिला वही, फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू गाने को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला. जिसके बाद से ही आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली का नाम पूरे विश्व में जाना जाने लगा.

सुपर हिट फिल्मों की खान हैं राजामौली: वैसे एसएस राजामौली का नाम भारतीय फिल्म जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इससे पहले भी उन्होंने बाहुबली मूवी बनाकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एक के बाद एक बेहतरीन फिल्म देकर राजामौली साबित कर रहे हैं कि भारतीय सिनेमा कितनी तेजी से बदल रहा है. बाहुबली हो या मौजूदा ऑस्कर पाने वाली फिल्म दोनों ही कमाल की रही हैं. एक बार फिर से राजामौली बड़े बजट की फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालांकि, अभी फिल्म और कलाकारों का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया जाएगा.

सीएम त्रिवेंद्र के समय राजामौली ने लोकेशन देखी थी: गौरतलब है कि एसएस राजामौली तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने देहरादून पहुंचे थे. उनके साथ उनके बेटे कार्तिक भी देहरादून आए थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के अधिकारियों, सीएम के निजी सचिव और तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी. उस वक्त राज्य सरकार ने एसएस राजामौली को लोकेशन दिखाने के लिए खास व्यवस्था भी की थी. जिसके बाद डायरेक्टर ने देहरादून के एफआरआई, मसूरी की वादियां और ऋषिकेश सहित हरिद्वार में कई खूबसूरत लोकेशन देखी थीं. इन लोकेशन को देखकर एसएस राजामौली और उनके बेटे बेहद खुश हुए थे.

उत्तराखंड में शूटिंग करेंगे राजामौली: मुख्यमंत्री कार्यालय में उस वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव केके मदान ने यह आश्वासन भी दिया था कि राज्य सरकार इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए जो भी संभव हो पाएगा, अपनी तरफ से सहायता करेंगे. बताया जा रहा है कि बाहुबली के बाद सबसे बड़े बजट की फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में इसी साल अगस्त के बाद फिल्माया जाएगा. इसके साथ ही नवंबर और दिसंबर में उत्तराखंड की उन चोटियों पर भी फिल्म की शूटिंग होगी, जहां पर बर्फबारी अधिक होगी.
ये भी पढ़ें: Union Minister Jyotiraditya Scindia का उत्तरकाशी दौरा, वाइब्रेंट विलेज योजना की करेंगे समीक्षा

फिल्मकारों को लुभा रही हैं उत्तराखंड की वादियां: महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से फिल्म की शूटिंग के लिए लगातार क्रू पहुंच रहे हैं, उसके बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म डेस्टिनेशन के तौर पर भी उत्तराखंड अपनी पहचान बना रहा है. बीते कुछ सालों में कई बड़ी फिल्में यहां पर फिल्माई गई हैं, जो राज्य के लिए अच्छी बात है. खास बात यह है कि एक फिल्म की शूटिंग से सिर्फ फिल्म के निर्माता या अभिनेताओं को ही फायदा नहीं पहुंचता. राज्य और यहां की प्रतिभाओं को भी इसका फायदा पहुंचता है.

उत्तराखंड के युवाओं को फिल्मों में मिल रहा काम: यहां पर होने वाली फिल्म की शूटिंग में हम निर्माताओं से यह जरूर कहते हैं कि लोकल कलाकारों को भी फिल्म का हिस्सा बनाया जाए. बीते कुछ सालों में जितनी भी फिल्मों की शूटिंग हुई है, उनमें उत्तराखंड के कई कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है. कोई भी काम या रोल छोटा या बड़ा नहीं होता. हम यह चाहते हैं कि राज्य में जिस भी फिल्म की शूटिंग हो, उसमें यहां के युवाओं को भी मौका मिले. जो भी फिल्म की शूटिंग यहां पर करने आएगा, राज्य सरकार उसे हर संभव सहायता करेगी. फिर वह चाहे सुरक्षा, रहने, खाने-पीने और आने जाने की व्यवस्था ही क्यों न हो. उसमें जो भी सहयोग राज्य सरकार से होगा उनको दिया जाएगा.

अगस्त 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं राजामौली: एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू कर सकते हैं. इसमें एक बड़ा हिस्सा राजधानी देहरादून के आसपास के इलाकों में सूट होगा. बीते दिनों सुपरस्टार रजनीकांत भी मसूरी की वादियों में एक साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए लंबा समय बिता चुके हैं. अभी तक उत्तराखंड में बॉलीवुड कलाकार ही फिल्म की शूटिंग किया करते थे. जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, रितिक रोशन, शाहरुख खान, वरुण धवन, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों की फिल्में शामिल हैं.

400 करोड़ के बजट की हो सकती है राजामौली की फिल्म: ऐसे में अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का भी रुझान उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ बढ़ने लगा है. एसएस राजामौली जिस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करने जा रहे हैं, उसका बजट 300 से 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इस फिल्म का कुछ हिस्सा हैदराबाद में पहले ही शूट हो चुका है.

साउथ के कलाकारों को है उत्तराखंड से लगाव: आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार पहले भी उत्तराखंड के लोगों के लिए सहायता का हाथ बढ़ा चुके हैं. साल 2013 में आई आपदा के वक्त भी चिरंजीवी के छोटे भाई अभिनेता पवन कल्याण ने आपदा पीड़ितों के लिए 24 लाख रुपये दान किये थे. तेलुगु के सुपर हिट हीरो और पुष्पा फिल्म से दुनिया भर में मशहूर हुए अल्लू अर्जुन ने 10 लाख रुपये आपदा रिलीफ फंड में दिये थे.

देहरादून: 13 मार्च को हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की दो फिल्मों ने अपना परचम लहराया. भारत के लिए बेहद गर्व की बात है कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की दो फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता. जहां एक ओर 'एलिफेंट व्हिस्पर्स' डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड मिला वही, फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू गाने को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला. जिसके बाद से ही आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली का नाम पूरे विश्व में जाना जाने लगा.

सुपर हिट फिल्मों की खान हैं राजामौली: वैसे एसएस राजामौली का नाम भारतीय फिल्म जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इससे पहले भी उन्होंने बाहुबली मूवी बनाकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एक के बाद एक बेहतरीन फिल्म देकर राजामौली साबित कर रहे हैं कि भारतीय सिनेमा कितनी तेजी से बदल रहा है. बाहुबली हो या मौजूदा ऑस्कर पाने वाली फिल्म दोनों ही कमाल की रही हैं. एक बार फिर से राजामौली बड़े बजट की फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालांकि, अभी फिल्म और कलाकारों का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया जाएगा.

सीएम त्रिवेंद्र के समय राजामौली ने लोकेशन देखी थी: गौरतलब है कि एसएस राजामौली तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने देहरादून पहुंचे थे. उनके साथ उनके बेटे कार्तिक भी देहरादून आए थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के अधिकारियों, सीएम के निजी सचिव और तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी. उस वक्त राज्य सरकार ने एसएस राजामौली को लोकेशन दिखाने के लिए खास व्यवस्था भी की थी. जिसके बाद डायरेक्टर ने देहरादून के एफआरआई, मसूरी की वादियां और ऋषिकेश सहित हरिद्वार में कई खूबसूरत लोकेशन देखी थीं. इन लोकेशन को देखकर एसएस राजामौली और उनके बेटे बेहद खुश हुए थे.

उत्तराखंड में शूटिंग करेंगे राजामौली: मुख्यमंत्री कार्यालय में उस वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव केके मदान ने यह आश्वासन भी दिया था कि राज्य सरकार इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए जो भी संभव हो पाएगा, अपनी तरफ से सहायता करेंगे. बताया जा रहा है कि बाहुबली के बाद सबसे बड़े बजट की फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में इसी साल अगस्त के बाद फिल्माया जाएगा. इसके साथ ही नवंबर और दिसंबर में उत्तराखंड की उन चोटियों पर भी फिल्म की शूटिंग होगी, जहां पर बर्फबारी अधिक होगी.
ये भी पढ़ें: Union Minister Jyotiraditya Scindia का उत्तरकाशी दौरा, वाइब्रेंट विलेज योजना की करेंगे समीक्षा

फिल्मकारों को लुभा रही हैं उत्तराखंड की वादियां: महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से फिल्म की शूटिंग के लिए लगातार क्रू पहुंच रहे हैं, उसके बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म डेस्टिनेशन के तौर पर भी उत्तराखंड अपनी पहचान बना रहा है. बीते कुछ सालों में कई बड़ी फिल्में यहां पर फिल्माई गई हैं, जो राज्य के लिए अच्छी बात है. खास बात यह है कि एक फिल्म की शूटिंग से सिर्फ फिल्म के निर्माता या अभिनेताओं को ही फायदा नहीं पहुंचता. राज्य और यहां की प्रतिभाओं को भी इसका फायदा पहुंचता है.

उत्तराखंड के युवाओं को फिल्मों में मिल रहा काम: यहां पर होने वाली फिल्म की शूटिंग में हम निर्माताओं से यह जरूर कहते हैं कि लोकल कलाकारों को भी फिल्म का हिस्सा बनाया जाए. बीते कुछ सालों में जितनी भी फिल्मों की शूटिंग हुई है, उनमें उत्तराखंड के कई कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है. कोई भी काम या रोल छोटा या बड़ा नहीं होता. हम यह चाहते हैं कि राज्य में जिस भी फिल्म की शूटिंग हो, उसमें यहां के युवाओं को भी मौका मिले. जो भी फिल्म की शूटिंग यहां पर करने आएगा, राज्य सरकार उसे हर संभव सहायता करेगी. फिर वह चाहे सुरक्षा, रहने, खाने-पीने और आने जाने की व्यवस्था ही क्यों न हो. उसमें जो भी सहयोग राज्य सरकार से होगा उनको दिया जाएगा.

अगस्त 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं राजामौली: एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू कर सकते हैं. इसमें एक बड़ा हिस्सा राजधानी देहरादून के आसपास के इलाकों में सूट होगा. बीते दिनों सुपरस्टार रजनीकांत भी मसूरी की वादियों में एक साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए लंबा समय बिता चुके हैं. अभी तक उत्तराखंड में बॉलीवुड कलाकार ही फिल्म की शूटिंग किया करते थे. जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, रितिक रोशन, शाहरुख खान, वरुण धवन, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों की फिल्में शामिल हैं.

400 करोड़ के बजट की हो सकती है राजामौली की फिल्म: ऐसे में अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का भी रुझान उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ बढ़ने लगा है. एसएस राजामौली जिस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करने जा रहे हैं, उसका बजट 300 से 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इस फिल्म का कुछ हिस्सा हैदराबाद में पहले ही शूट हो चुका है.

साउथ के कलाकारों को है उत्तराखंड से लगाव: आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार पहले भी उत्तराखंड के लोगों के लिए सहायता का हाथ बढ़ा चुके हैं. साल 2013 में आई आपदा के वक्त भी चिरंजीवी के छोटे भाई अभिनेता पवन कल्याण ने आपदा पीड़ितों के लिए 24 लाख रुपये दान किये थे. तेलुगु के सुपर हिट हीरो और पुष्पा फिल्म से दुनिया भर में मशहूर हुए अल्लू अर्जुन ने 10 लाख रुपये आपदा रिलीफ फंड में दिये थे.

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.