ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के चुनावी वादों पर पंजाब में घमासान, विपक्ष ने पूछा पैसा कहां से आएगा? - अकाली दल और भाजपा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब अपनी सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त सेहत सुविधाएं देने की बात कही है. इसके अंतर्गत मुफ्त टैस्ट, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, और मुफ्त ऑपरेशन का वादा किया गया है. इस पर अकाली दल और भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी केजरीवाल के इस गारंटी का खंडन किया है और कहा है कि केजरीवाल पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह कामयाब नहीं हो सकेंगे.

केजरीवाल के चुनावी वादों पर पंजाब में घमासान
केजरीवाल के चुनावी वादों पर पंजाब में घमासान
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:12 PM IST

चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब अपनी सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त सेहत सुविधाएं देने की बात कही है. इसके अंतर्गत मुफ्त टैस्ट, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, और मुफ्त ऑपरेशन का वादा किया गया है. केजरीवाल के इस चुनावी दावे पर पंजाब की सियासत में नया भूचाल आ गया है. अकाली दल और भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी केजरीवाल के इस गारंटी का खंडन किया है और कहा है कि केजरीवाल पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह कामयाब नहीं हो सकेंगे.

केजरीवाल की गारंटी
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सरकार बनने पर 300 बिजली यूनिट हर महीने मुफ्त देने का वादा किया था. इसके बाद उन्होंने गुरुवार को पंजाब के लोगों को सरकार बनने पर मुफ्त सेहत सुविधाएं देने की बात कही, पंजाब के लोगों का मुफ्त हैल्थ कार्ड बनाने की बात कही और उनको हर तरह की सहूलत मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वायदा किया.

विरोधी पार्टियों की प्रतिक्रिया
अरविन्द केजरीवाल के वादे के बाद पंजाब की राजनीति में एक नया भूचाल आ गया है. सभी राजनीतिक दलों ने केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बात कही कि केजरीवाल जो गारंटी दे रही है उसके लिए वह पैसे कहां से लाएंगे.इस संबंध में अकाली दल के सीनियर नेता महेश इंदर ग्रेवाल ने सवाल खड़े किए कि पंजाब पहले ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है, ऐसे में केजरीवाल जो बड़े बड़े वादे कर रहे हैं, वो कैसे पूरे हो सकते हैं. इन वादों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगा.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लुधियाना से विधायक कुलदीप वैध का बयान ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल पंजाब के लोगों को धोखे में रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसी सहूलतें पहले ही दे रही है. पहले ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज चल रहा है, पर जो वह बात कर रहे हैं मोहल्ला क्लीनिक बनाने की उसके लिए इतने सारे डाक्टर कहां से लाएंगे.

कुवदीप वैध का बयान

इसके अलावा भाजपा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल झूठ बोलने और धोखा देने में माहिर हैं. उन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया. उन्होंने पंजाब की जनता के साथ 2017 में भी धोखा करने की कोशिश की पर जनता ने उन्हें नकार दिया.

सिमरजीत बैंस का बयान

उधर दूसरी तरफ लोक इंसाफ पार्टी के मुखी सिमरजीत बैंस ने इस मामले को लेकर कहा कि केजरीवाल साहेब गारंटी तो जितनी मर्जी दें पर उनको पूरा जरूर करें. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी बहुत सारे वादे किए थे पर वह अभी तक पूरा नहीं हो सके है.

पढ़ें - किसान विरोधी BJP के मददगार ना बने कैप्टन : हरीश रावत

आम जनता की क्या है राय
हालांकि इस मामले पर आम जनता ने भी केजरीवाल के वादों के बारे में प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान लीडर ऐसे बड़े बड़े दावे और वादे अक्सर करते रहे हैं, जो चुनाव जीतने के बाद अक्सर गायब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली मॉडल की बात करते हैं पर ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं.

केजरीवाल का बयान
आर्थिक स्थिति पर केजरीवाल का जवाब केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है पहले अकाली दल ने और फिर अब कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. अगर भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म कर दिया जाए तो लोगों को सुविधाएं देने के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगते.

गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल पंजाब में चुनाव जीतने के लिए एक के बाद एक पंजाब के लोगों से वादा कर रहे है. पहले 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त देने की गारंटी दी गई, जिसके बाद पहले अकाली दल ने कहा कि वह 400 यूनिट हर महीने मुफ्त देंगे और फिर कांग्रेस ने भी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का दावा कर दिया और अब केजरीवाल की पंजाब के लोगों को मुफ्त सेहत सुविधा देने की गारंटी के बाद राजनैतिक पार्टियां सकते में आ गई हैं और केजरीवाल से यह सवाल कर रही है कि आख़िर कर वह ये जो गारंटी दे रहे हैं यह किस आधार पर पूरा किया जाएगा.

चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब अपनी सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त सेहत सुविधाएं देने की बात कही है. इसके अंतर्गत मुफ्त टैस्ट, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, और मुफ्त ऑपरेशन का वादा किया गया है. केजरीवाल के इस चुनावी दावे पर पंजाब की सियासत में नया भूचाल आ गया है. अकाली दल और भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी केजरीवाल के इस गारंटी का खंडन किया है और कहा है कि केजरीवाल पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह कामयाब नहीं हो सकेंगे.

केजरीवाल की गारंटी
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सरकार बनने पर 300 बिजली यूनिट हर महीने मुफ्त देने का वादा किया था. इसके बाद उन्होंने गुरुवार को पंजाब के लोगों को सरकार बनने पर मुफ्त सेहत सुविधाएं देने की बात कही, पंजाब के लोगों का मुफ्त हैल्थ कार्ड बनाने की बात कही और उनको हर तरह की सहूलत मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वायदा किया.

विरोधी पार्टियों की प्रतिक्रिया
अरविन्द केजरीवाल के वादे के बाद पंजाब की राजनीति में एक नया भूचाल आ गया है. सभी राजनीतिक दलों ने केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बात कही कि केजरीवाल जो गारंटी दे रही है उसके लिए वह पैसे कहां से लाएंगे.इस संबंध में अकाली दल के सीनियर नेता महेश इंदर ग्रेवाल ने सवाल खड़े किए कि पंजाब पहले ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है, ऐसे में केजरीवाल जो बड़े बड़े वादे कर रहे हैं, वो कैसे पूरे हो सकते हैं. इन वादों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगा.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लुधियाना से विधायक कुलदीप वैध का बयान ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल पंजाब के लोगों को धोखे में रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसी सहूलतें पहले ही दे रही है. पहले ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज चल रहा है, पर जो वह बात कर रहे हैं मोहल्ला क्लीनिक बनाने की उसके लिए इतने सारे डाक्टर कहां से लाएंगे.

कुवदीप वैध का बयान

इसके अलावा भाजपा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल झूठ बोलने और धोखा देने में माहिर हैं. उन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया. उन्होंने पंजाब की जनता के साथ 2017 में भी धोखा करने की कोशिश की पर जनता ने उन्हें नकार दिया.

सिमरजीत बैंस का बयान

उधर दूसरी तरफ लोक इंसाफ पार्टी के मुखी सिमरजीत बैंस ने इस मामले को लेकर कहा कि केजरीवाल साहेब गारंटी तो जितनी मर्जी दें पर उनको पूरा जरूर करें. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी बहुत सारे वादे किए थे पर वह अभी तक पूरा नहीं हो सके है.

पढ़ें - किसान विरोधी BJP के मददगार ना बने कैप्टन : हरीश रावत

आम जनता की क्या है राय
हालांकि इस मामले पर आम जनता ने भी केजरीवाल के वादों के बारे में प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान लीडर ऐसे बड़े बड़े दावे और वादे अक्सर करते रहे हैं, जो चुनाव जीतने के बाद अक्सर गायब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली मॉडल की बात करते हैं पर ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं.

केजरीवाल का बयान
आर्थिक स्थिति पर केजरीवाल का जवाब केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है पहले अकाली दल ने और फिर अब कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. अगर भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म कर दिया जाए तो लोगों को सुविधाएं देने के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगते.

गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल पंजाब में चुनाव जीतने के लिए एक के बाद एक पंजाब के लोगों से वादा कर रहे है. पहले 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त देने की गारंटी दी गई, जिसके बाद पहले अकाली दल ने कहा कि वह 400 यूनिट हर महीने मुफ्त देंगे और फिर कांग्रेस ने भी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का दावा कर दिया और अब केजरीवाल की पंजाब के लोगों को मुफ्त सेहत सुविधा देने की गारंटी के बाद राजनैतिक पार्टियां सकते में आ गई हैं और केजरीवाल से यह सवाल कर रही है कि आख़िर कर वह ये जो गारंटी दे रहे हैं यह किस आधार पर पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.