ETV Bharat / bharat

हंगामे के बीच 7323 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश - बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 7323 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाए. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया. पूर्व मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर को ओडीएफ डबल प्लस कैटेगरी में डाले जाने को लेकर हेमंत सरकार पर सवाल खड़े किए.

assembly
assembly
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:10 PM IST

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही. भाजपा विधायक नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर कार्यस्थगन लाकर विशेष चर्चा की मांग करने लगे. स्पीकर ने जनहित के सभी मुद्दों पर चर्चा का भरोसा दिलाया. संसदीय कार्यमंत्री आगलगीर आलम ने कहा कि सरकार सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन भाजपा विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे.

विपक्ष के हंगामे के चलते कई बार स्थगित हुई कार्यवाही

करीब 11:20 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में पहुंचे तब वेल में हंगामा जारी था. इसी बीच पीली पगड़ी पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी विपक्ष का विरोध करने वेल में पहुंचे, तो भाजपा विधायक रणधीर ने उनकी पगड़ी लेकर पहन ली. कार्यस्थगन अमान्य किए जाने के बाद भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और स्पीकर ने कार्यवाही 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण पर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ओबीसी को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने का मुद्दा उठाया. प्रदीप यादव ने भी यही मुद्दा उठाया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 7323 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

भाजपा का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला.

भाजपा विधायकों का सदन से वॉक आउट

भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक सरफराज अहमद ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. इस पर सभी पक्ष को अपनी बात रखने के लिए स्पीकर ने समय तय किया. झामुमो को 30 मिनट और भाजपा को 24 मिनट का समय मिला. लेकिन भाजपा विधायकों ने अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा कहकर सदन से वॉक आउट कर दिया.

वित्त मंत्री ने पेश किया दूसरा अनुपूरक बजट

झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग

भाकपा माले विधायक बिनोद सिंह ने रिम्स की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश या देश में जान गंवाने वाले मजदूरों के शव को लाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. प्रवासी मजदूरों के लिए निदेशालय होना चाहिए. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भारत सरकार के स्वतंत्रता सेनानियों की तर्ज पर झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात उठाई. साथ ही आरटीआई के पांच हजार से ज्यादा पेंडिंग का भी मामला उठाया.

अनुपूरक बजट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा.

दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर उठे सवाल

सदन में दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले बजट का पैसा सरकार अब तक खर्च नहीं कर पाई है. ऐसे में सरकार किसके लिए अनुपूरक बजट पेश कर रही है. बाबूलाल ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है. बाबूलाल के बयान पर झामुमो विधायक सीता सोरेन ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है. कई योजनाओं पर काम करना है जिसके लिए अनुपूरक बजट पेश किया गया है. वहीं, विधायक मथुरा प्रसाद महतो का कहना है कि कोविड के चलते पिछले साल विकास का काम नहीं हो सका. विकास कार्य के लिए सरकार को अनुपूरक बजट की जरूरत होती है.

हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायकों को बताया बेचैन.

पढ़ेंः बंगाल चुनाव : टीएमसी ने सीपीएम और कांग्रेस को बताया भाजपा के दोस्त

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही. भाजपा विधायक नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर कार्यस्थगन लाकर विशेष चर्चा की मांग करने लगे. स्पीकर ने जनहित के सभी मुद्दों पर चर्चा का भरोसा दिलाया. संसदीय कार्यमंत्री आगलगीर आलम ने कहा कि सरकार सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन भाजपा विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे.

विपक्ष के हंगामे के चलते कई बार स्थगित हुई कार्यवाही

करीब 11:20 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में पहुंचे तब वेल में हंगामा जारी था. इसी बीच पीली पगड़ी पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी विपक्ष का विरोध करने वेल में पहुंचे, तो भाजपा विधायक रणधीर ने उनकी पगड़ी लेकर पहन ली. कार्यस्थगन अमान्य किए जाने के बाद भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और स्पीकर ने कार्यवाही 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण पर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ओबीसी को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने का मुद्दा उठाया. प्रदीप यादव ने भी यही मुद्दा उठाया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 7323 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

भाजपा का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला.

भाजपा विधायकों का सदन से वॉक आउट

भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक सरफराज अहमद ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. इस पर सभी पक्ष को अपनी बात रखने के लिए स्पीकर ने समय तय किया. झामुमो को 30 मिनट और भाजपा को 24 मिनट का समय मिला. लेकिन भाजपा विधायकों ने अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा कहकर सदन से वॉक आउट कर दिया.

वित्त मंत्री ने पेश किया दूसरा अनुपूरक बजट

झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग

भाकपा माले विधायक बिनोद सिंह ने रिम्स की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश या देश में जान गंवाने वाले मजदूरों के शव को लाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. प्रवासी मजदूरों के लिए निदेशालय होना चाहिए. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भारत सरकार के स्वतंत्रता सेनानियों की तर्ज पर झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात उठाई. साथ ही आरटीआई के पांच हजार से ज्यादा पेंडिंग का भी मामला उठाया.

अनुपूरक बजट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा.

दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर उठे सवाल

सदन में दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले बजट का पैसा सरकार अब तक खर्च नहीं कर पाई है. ऐसे में सरकार किसके लिए अनुपूरक बजट पेश कर रही है. बाबूलाल ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है. बाबूलाल के बयान पर झामुमो विधायक सीता सोरेन ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है. कई योजनाओं पर काम करना है जिसके लिए अनुपूरक बजट पेश किया गया है. वहीं, विधायक मथुरा प्रसाद महतो का कहना है कि कोविड के चलते पिछले साल विकास का काम नहीं हो सका. विकास कार्य के लिए सरकार को अनुपूरक बजट की जरूरत होती है.

हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायकों को बताया बेचैन.

पढ़ेंः बंगाल चुनाव : टीएमसी ने सीपीएम और कांग्रेस को बताया भाजपा के दोस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.