ETV Bharat / bharat

Operation Kaveri: ऑपरेशन कावेरी : सूडान से 186 भारतीयों का एक और जत्था स्वदेश लौटा

सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने का प्रयास लगातार जारी है. इसी के तहत सोमवार को 186 नागरिक स्वदेश लौटे.

Etv BharatOperation Kaveri: Another batch of 186 Indians return home from Sudan
Etv Bharaऑपरेशन कावेरी : सूडान से 186 भारतीयों का एक और जत्था स्वदेश लौटाt
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत सोमवार को 186 भारतीय स्वदेश लौटे. भारत ने हिंसा से प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले सप्ताह 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन कोवरी के तहत भारतीय नागरिकों का लौटना जारी. 186 यात्रियों के साथ एक विमान कोच्चि पहुंचा.'

ज्ञात हो कि रविवार को इस अभियान के तहत 229 भारतीय बेंगलूरु पहुंचे थे, जबकि इसके एक दिन पहले 365 भारतीय नागरिक दिल्ली आए. वहीं, इस निकासी अभियान के तहत शुक्रवार को दो जत्थों में 754 नागरिक भारत लौटे थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत लौटने वाले भारतीयों की संख्या 2,140 हो गई है.

'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है. सूडान से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब के इस शहर में लाया जा रहा है. भारत ने सऊदी अरब के शहर जेद्दा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ताकि सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने में सुविधा हो सके. सूडान में करीब 3,000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सूडान से लौटे भारतीय बोले, हर तरफ लूटपाट, खौफ का मंजर, जिंदा लौटने की उम्मीद ही छोड़ दी थी

सूडान से निकासी अभियान में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा, आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय वायु सेना का विमान भी इसमें शामिल है. इस अभियान के तहत पोर्ट सूडान और जेद्दा में जरूरी आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है. सूडान में सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत सोमवार को 186 भारतीय स्वदेश लौटे. भारत ने हिंसा से प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले सप्ताह 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन कोवरी के तहत भारतीय नागरिकों का लौटना जारी. 186 यात्रियों के साथ एक विमान कोच्चि पहुंचा.'

ज्ञात हो कि रविवार को इस अभियान के तहत 229 भारतीय बेंगलूरु पहुंचे थे, जबकि इसके एक दिन पहले 365 भारतीय नागरिक दिल्ली आए. वहीं, इस निकासी अभियान के तहत शुक्रवार को दो जत्थों में 754 नागरिक भारत लौटे थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत लौटने वाले भारतीयों की संख्या 2,140 हो गई है.

'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है. सूडान से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब के इस शहर में लाया जा रहा है. भारत ने सऊदी अरब के शहर जेद्दा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ताकि सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने में सुविधा हो सके. सूडान में करीब 3,000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सूडान से लौटे भारतीय बोले, हर तरफ लूटपाट, खौफ का मंजर, जिंदा लौटने की उम्मीद ही छोड़ दी थी

सूडान से निकासी अभियान में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा, आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय वायु सेना का विमान भी इसमें शामिल है. इस अभियान के तहत पोर्ट सूडान और जेद्दा में जरूरी आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है. सूडान में सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.