ETV Bharat / bharat

'Operation Kaveri': भारतीय नागरिकों का 8वां जत्था सूडान से जेद्दाह पहुंचा

इससे पहले, गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत जेद्दा में पोर्ट सूडान से बचाए गए भारतीयों का स्वागत किया. पोर्ट सूडान से जेद्दाह में उतरने वाले IAF C-130J विमान में कुल 135 यात्री सवार थे.

Operation Kaveri
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 8:11 AM IST

जेद्दा (सऊदी अरब) : विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जेद्दा हवाई अड्डे पर संघर्ष-ग्रस्त सूडान से आये 121 भारतीयों के आठवें जत्थे का स्वागत किया. इस जत्थे में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी शामिल थे. MoS ने ट्विटर पर लिखा. 121 भारतीयों का 8वां जत्था वाडी सीदना, सूडान से IAF C 130J द्वारा जेद्दा पहुंचा. यह निकासी अधिक जटिल थी क्योंकि ये लोग खार्तूम के आसपास है. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि हमारे दूतावास के अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी इस बैच का हिस्सा थे.

  • A daring rescue!

    8th batch of 121 Indians arrived at Jeddah by IAF C 130 J from Wadi Seidna,Sudan.This evacuation was more complex as the location is in vicinity of Khartoum.

    Family members of our Embassy Officials were also part of this group.

    Warm welcome.#OperationKaveri pic.twitter.com/VcVnlmuQ1b

    — V. Muraleedharan (@MOS_MEA) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : सूडान में सेना व अर्द्धसैनिक बल के बीच संघर्ष, एक भारतीय समेत 56 की मौत

इसे एक साहसी और जटिल अभियान बताते हुए मुरलीधरन ने कहा कि इस बैच में जिन लोगों को लाया गया वे सूडान की राजधानी खार्तूम के आसपास के क्षेत्र में रह रहे थे. सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच सबसे अधिक हिंसा इसी क्षेत्र में हो रही है. इससे पहले, गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत जेद्दा में पोर्ट सूडान से बचाए गए भारतीयों का स्वागत किया.पोर्ट सूडान से जेद्दाह में उतरने वाले IAF C-130J विमान में कुल 135 यात्री सवार थे.

पढ़ें : Fighting still going on in Sudan : सूडान से लौटे केरलवासियों ने स्वदेश वापसी को चमत्कार की तरह बताया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पोर्ट सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की जानकारी देते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारतीय विमान जेद्दा के लिए रवाना हो गए हैं. बागची ने ट्वीट किया कि फंसे हुए भारतीयों का सातवां जत्था पोर्ट सूडान से रवाना हुआ. ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से 135 यात्री जेद्दा के लिए रवाना हुए. सूडान से भारतीय नागरिकों की त्वरित और सुरक्षित निकासी के लिए नौसैनिक और हवाई संपत्ति के तेजी से जुटाव को जारी रखते हुए, आईएनएस तेग को पोर्ट सूडान की ओर मोड़ दिया गया.

पढ़ें : Operation Kaveri : क्यों भारतीयों को छोड़ना पड़ रहा है सूडान, जानें वजह

सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष के परिणामस्वरूप सूडान रक्तपात का सामना कर रहा है. 72 घंटे के संघर्षविराम के बावजूद हिंसा के आरोप लगते रहे हैं. सूडानी सेना के नेता अब्देल फत्ताह अल-बुरहान के वफादार सैनिकों और उनके डिप्टी, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट सोल्जर्स (RSF) कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच लड़ाई छिड़ गई है.

पढ़ें : Operation Kaveri: सूडान से निकाले गए 246 भारतीयों का जत्था जल्द पहुंचेगा मुंबई

जेद्दा (सऊदी अरब) : विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जेद्दा हवाई अड्डे पर संघर्ष-ग्रस्त सूडान से आये 121 भारतीयों के आठवें जत्थे का स्वागत किया. इस जत्थे में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी शामिल थे. MoS ने ट्विटर पर लिखा. 121 भारतीयों का 8वां जत्था वाडी सीदना, सूडान से IAF C 130J द्वारा जेद्दा पहुंचा. यह निकासी अधिक जटिल थी क्योंकि ये लोग खार्तूम के आसपास है. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि हमारे दूतावास के अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी इस बैच का हिस्सा थे.

  • A daring rescue!

    8th batch of 121 Indians arrived at Jeddah by IAF C 130 J from Wadi Seidna,Sudan.This evacuation was more complex as the location is in vicinity of Khartoum.

    Family members of our Embassy Officials were also part of this group.

    Warm welcome.#OperationKaveri pic.twitter.com/VcVnlmuQ1b

    — V. Muraleedharan (@MOS_MEA) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : सूडान में सेना व अर्द्धसैनिक बल के बीच संघर्ष, एक भारतीय समेत 56 की मौत

इसे एक साहसी और जटिल अभियान बताते हुए मुरलीधरन ने कहा कि इस बैच में जिन लोगों को लाया गया वे सूडान की राजधानी खार्तूम के आसपास के क्षेत्र में रह रहे थे. सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच सबसे अधिक हिंसा इसी क्षेत्र में हो रही है. इससे पहले, गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत जेद्दा में पोर्ट सूडान से बचाए गए भारतीयों का स्वागत किया.पोर्ट सूडान से जेद्दाह में उतरने वाले IAF C-130J विमान में कुल 135 यात्री सवार थे.

पढ़ें : Fighting still going on in Sudan : सूडान से लौटे केरलवासियों ने स्वदेश वापसी को चमत्कार की तरह बताया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पोर्ट सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की जानकारी देते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारतीय विमान जेद्दा के लिए रवाना हो गए हैं. बागची ने ट्वीट किया कि फंसे हुए भारतीयों का सातवां जत्था पोर्ट सूडान से रवाना हुआ. ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से 135 यात्री जेद्दा के लिए रवाना हुए. सूडान से भारतीय नागरिकों की त्वरित और सुरक्षित निकासी के लिए नौसैनिक और हवाई संपत्ति के तेजी से जुटाव को जारी रखते हुए, आईएनएस तेग को पोर्ट सूडान की ओर मोड़ दिया गया.

पढ़ें : Operation Kaveri : क्यों भारतीयों को छोड़ना पड़ रहा है सूडान, जानें वजह

सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष के परिणामस्वरूप सूडान रक्तपात का सामना कर रहा है. 72 घंटे के संघर्षविराम के बावजूद हिंसा के आरोप लगते रहे हैं. सूडानी सेना के नेता अब्देल फत्ताह अल-बुरहान के वफादार सैनिकों और उनके डिप्टी, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट सोल्जर्स (RSF) कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच लड़ाई छिड़ गई है.

पढ़ें : Operation Kaveri: सूडान से निकाले गए 246 भारतीयों का जत्था जल्द पहुंचेगा मुंबई

Last Updated : Apr 28, 2023, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.