नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है और मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कोई भी सार्थक वार्ता केवल अनुकूल माहौल में हो सकती है और इसकी जिम्मेदारी इस्लामाबाद पर है.
एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, म्यांमार में हालिया घटनाक्रम 'गंभीर चिंता' का विषय है. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सकारात्मक तरीके से काम कर रहा है ताकि स्थिति के समाधान में 'संतुलित निष्कर्ष' तक पहुंचा जा सके.
पढ़ें- भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता
श्रृंगला ने म्यांमार में पिछले कई दशक में लोकतंत्र के पथ पर हुई प्रगतियों का जिक्र किया और कहा कि देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का भारत ने हमेशा समर्थन किया ताकि वह स्थिर लोकतांत्रिक देश के तौर पर उभरे.
उन्होंने उच्च आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिए पड़ोसी देशों के साथ संपर्क मार्ग में सुधार पर जोर दिया और भारत से म्यांमार और थाईलैंड, लाओस, सिंगापुर, कंबोडिया, वियतनाम तथा बांग्लादेश के बीच रेलवे संपर्क की संभावना पर बात की.
पढ़ें- 'म्यांमार के संबंध में 'संतुलित निष्कर्ष' निकालने के लिए काम कर रहा भारत'
पाकिस्तान के बारे में उन्होंने कहा कि सार्थक वार्ता केवल अनुकूल माहौल में हो सकती है और इस तरह का माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. श्रृंगला ने क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग पर भी बात की.