ETV Bharat / bharat

सिर्फ टीएमसी समर्थक बांग्लादेशियों को मतदाता सूची में जगह मिले: बंगाल के विधायक

पश्चिम बंगाल के वर्धमान में एक जनसभा के दौरान वर्धमान दक्षिण से विधायक खोकन दास टीएमसी कार्यकर्ताओं के सामने दिया बयान विवादित हो गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में विधायक कृपया सुनिश्चित करें कि हमारी पार्टी का समर्थन करने वाले बांग्लादेशियों को ही मतदाता सूची में जगह मिले.

Khokan Das MLA from Vardhaman Dakshin
वर्धमान दक्षिण से विधायक खोकन दास
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:54 AM IST

वर्धमान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के एक विधायक ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी का समर्थन करने वाले बांग्लादेशी प्रवासियों को ही मतदाता सूची में जगह मिले. उनके इस बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है. पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में इस समय मतदाता सूची में संशोधन का काम चल रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में वर्धमान दक्षिण से विधायक खोकन दास टीएमसी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि कई नए लोग आ रहे हैं... वे बांग्लादेश से हैं. इनमें से कई लोग हिंदू भावनाओं के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देते हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र: अकोला से फिर शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', राहुल ने की स्थानीय लोगों से बातचीत

वीडियो में वर्धमान दक्षिण से विधायक खोकन दास कह रहे हैं कि कृपया सुनिश्चित करें कि हमारी पार्टी का समर्थन करने वालों को ही मतदाता सूची में जगह मिले. यह वीडियो वर्धमान में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा का बताया जा रहा है, जिसे दास ने भी संबोधित किया था. वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका. जब संवाददाताओं ने दास से अपना बयान स्पष्ट करने को कहा तो उन्होंने कहा कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हर रोज हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. मैंने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने चाहिए.

पढ़ें : डिंपल के खिलाफ कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारा अपना उम्मीदवार, ये है इसकी वजह

दास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वर्धमान जिले के प्रवक्ता सौम्यराज मुखोपाध्याय ने कहा कि दास को मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय केंद्र और राज्य सरकार को अवैध प्रवासियों के बारे में जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हम संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करेंगे. वहीं, टीएमसी के पूर्व वर्धमान जिले के प्रवक्ता प्रसेनजीत दास ने दावा किया कि विधायक की टिप्पणियों का 'गलत अर्थ' निकाला गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए के कार्यान्वयन के पीछे भाजपा की 'राजनीतिक मंशा' है.

(पीटीआई-भाषा)

वर्धमान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के एक विधायक ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी का समर्थन करने वाले बांग्लादेशी प्रवासियों को ही मतदाता सूची में जगह मिले. उनके इस बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है. पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में इस समय मतदाता सूची में संशोधन का काम चल रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में वर्धमान दक्षिण से विधायक खोकन दास टीएमसी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि कई नए लोग आ रहे हैं... वे बांग्लादेश से हैं. इनमें से कई लोग हिंदू भावनाओं के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देते हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र: अकोला से फिर शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', राहुल ने की स्थानीय लोगों से बातचीत

वीडियो में वर्धमान दक्षिण से विधायक खोकन दास कह रहे हैं कि कृपया सुनिश्चित करें कि हमारी पार्टी का समर्थन करने वालों को ही मतदाता सूची में जगह मिले. यह वीडियो वर्धमान में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा का बताया जा रहा है, जिसे दास ने भी संबोधित किया था. वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका. जब संवाददाताओं ने दास से अपना बयान स्पष्ट करने को कहा तो उन्होंने कहा कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हर रोज हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. मैंने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने चाहिए.

पढ़ें : डिंपल के खिलाफ कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारा अपना उम्मीदवार, ये है इसकी वजह

दास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वर्धमान जिले के प्रवक्ता सौम्यराज मुखोपाध्याय ने कहा कि दास को मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय केंद्र और राज्य सरकार को अवैध प्रवासियों के बारे में जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हम संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करेंगे. वहीं, टीएमसी के पूर्व वर्धमान जिले के प्रवक्ता प्रसेनजीत दास ने दावा किया कि विधायक की टिप्पणियों का 'गलत अर्थ' निकाला गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए के कार्यान्वयन के पीछे भाजपा की 'राजनीतिक मंशा' है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.