श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
पुलिस ने कहा कि शोपियां में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. ऑपरेशन जारी है.
मुठभेड़ शनिवार शाम शुरू हुई. ऑपरेशन अभी भी जारी है.