ETV Bharat / bharat

केरल के इडुक्की में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत, 43 घायल - इडुक्की दुर्घटना एक छात्र मौत 43 घायल

केरल के इडुक्की जिले में आज एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि 43 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv BharatOne student killed, 43 injured in a road accident in Kerala's Idukki (representational image)
केरल के इडुक्की में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत, 43 घायल(प्रतीकात्मक चित्र )
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 12:42 PM IST

इडुक्की: केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके में रविवार को पर्यटकों की एक बस सड़क से करीब 100 फुट नीचे गिर गई, जिसमें सवार एक छात्र की मौत हो गयी और 40 छात्रों समेत 43 अन्य घायल हो गए. वेल्लाथुवाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई जब बस तमिलनाडु के पर्वतीय इलाके कोडाइकनाल से आ रही थी.

इसमें सवार छात्र 29 दिसंबर को कोडाइकनाल घूमने गए थे. उन्होंने कहा, 'वे (राज्य के मलप्पुरम जिले के)तिरूर में एक क्षेत्रीय आईटीआई संस्थान के छात्र हैं और संस्थान वापस जा रहे थे.' अधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों, बचावकर्मियों और पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर नजदीकी तालुका अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

हालांकि उसका शव सुबह छह बजे तक बरामद नहीं हो सका, वह वाहन के नीचे फंस गया था. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सड़क संकरी थी और दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक मोड़ से गुजर रही थी. पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है.

ये भी पढ़ें- मानव तस्करी की समस्या से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत: विशेषज्ञ

बता दें कि अक्टूबर 2022 में केरल के पलक्कड़ जिले में एक भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में हुआ था. केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में एक टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस पास के दलदल में जा गिरी थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 लोग घायल हो गए थे. केरल सरकार में मंत्री एम. बी. राजेश इस दुर्घटना की जानकारी दी. मंत्री एम. बी. राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि केरल के पलक्कड़ ज़िले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 38 घायल हो गए.

इडुक्की: केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके में रविवार को पर्यटकों की एक बस सड़क से करीब 100 फुट नीचे गिर गई, जिसमें सवार एक छात्र की मौत हो गयी और 40 छात्रों समेत 43 अन्य घायल हो गए. वेल्लाथुवाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई जब बस तमिलनाडु के पर्वतीय इलाके कोडाइकनाल से आ रही थी.

इसमें सवार छात्र 29 दिसंबर को कोडाइकनाल घूमने गए थे. उन्होंने कहा, 'वे (राज्य के मलप्पुरम जिले के)तिरूर में एक क्षेत्रीय आईटीआई संस्थान के छात्र हैं और संस्थान वापस जा रहे थे.' अधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों, बचावकर्मियों और पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर नजदीकी तालुका अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

हालांकि उसका शव सुबह छह बजे तक बरामद नहीं हो सका, वह वाहन के नीचे फंस गया था. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सड़क संकरी थी और दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक मोड़ से गुजर रही थी. पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है.

ये भी पढ़ें- मानव तस्करी की समस्या से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत: विशेषज्ञ

बता दें कि अक्टूबर 2022 में केरल के पलक्कड़ जिले में एक भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में हुआ था. केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में एक टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस पास के दलदल में जा गिरी थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 लोग घायल हो गए थे. केरल सरकार में मंत्री एम. बी. राजेश इस दुर्घटना की जानकारी दी. मंत्री एम. बी. राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि केरल के पलक्कड़ ज़िले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 38 घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.