पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक देश एक चुनाव और इसके लिए लोकसभा सत्र बुलाये जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुंबई में संपन्न हुई इंडिया की बैठक के बाद से केंद्र सरकार में घबराहट बढ़ गई है, यही कारण है कि लोकसभा का विशेष सत्र भी होगा. तेजस्वी ने कहा कि ये लोग तानाशाही रवैया अपनाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री जी ने पहले ही कह दिया था कि समय से पहले चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: One Nation, One Election : 1952-67 तक हुए थे साथ-साथ चुनाव, लॉ कमीशन भी दे चुका है सुझाव
''यह घबराहट है. वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले लोग कभी यह भी कह देंगे कि वन नेशन वन लीडर, वन नेशन वन रिलिजन तो इसमें कोई शक की बात नहीं है. वे किस रास्ते पर जा रहे हैं? एक राष्ट्र, एक धर्म'. ये बेकार की बातें हैं. लेकिन यह बात आप मान के चलिए कि, जिस तरह से बीजेपी विपक्षी एकता को देखकर बेचैन हो गई है, उसी का यह सब परिणाम देखने को मिल रहा है.'' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले तेजस्वी यादव : तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग पूरे देश में नफरत फैलाना चाहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि युवाओं के हाथ में कलम दे तो बीजेपी के लोग चाहते हैं कि युवाओं के हाथ में तलवार दे दिया जाए. इस तरह की राजनीति देश में नहीं चलने वाली है. हम विपक्षी दलों का मानना है कि संविधान को किसी भी तरह बचाया जाए. संविधान सुरक्षित रहेगा तो पूरा देश सुरक्षित रहेगा और इसको लेकर ही हम लोग एक मंच पर आए हैं.
''इसका परिणाम भी अगले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. जिस तरह से अगस्त के महीने में ही बीजेपी को बिहार के गद्दी से बाहर किया गया था. उसी तरह अगस्त के महीने में ही लगातार विपक्षी दल एकजुटता दिखा रहे हैं और इससे बीजेपी के लोगों में बेचैनी है. निश्चित तौर पर अब इस सरकार की विदाई का समय आ गया है.'' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
सीट शेयरिंग पर बोले तेजस्वी : इंडिया गठबंधन कि मुंबई बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, बैठक में कमेटी बना दी गई है. कमेटी ही अब सभी बातों का निर्णय लेगा. किस तरह कमेटी काम करेगी. कौन-कौन दल उसमें होंगे और किस तरह से सीट शेयरिंग होगी, यह सब तय करना कमेटी के हाथ में हैं. तेजस्वी ने कहा कि, बैठक बहुत अच्छी रही सभी लोगों ने अपनी राय रखी.