अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार सुबह पंजाब के अमृतसर में राय गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से संदिग्ध मादक पदार्थ ला रहे एक ड्रोन को मार गिराया. तलाशी के दौरान एक बड़ा पैकेट बरामद किया गया जिससे 5.5 किलोग्राम हेरोइन निकली. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में कहा कि आज सुबह जब्त हेरोइन की खेप का कुल वजन लगभग 5.5 किग्रा है. 10 जून को सुबह लगभग 4 बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन की सूचना दी. इस बीच सुरक्षा बलों ने अमृतसर के राय गांव के निकट एक खेत में कुछ गिरने की आवाज भी सुनी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया.
इस बीच बड़ा पैकेट बरामद किया गया. खोलने पर इससे हेरोइन बरामद की गई. हेरोइन के पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए पाए गए. अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों की सतर्कता के कारण पाकिस्तान के एक और नापाक प्रयास को विफल कर दिया गया. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों ने पंजाब में अमृतसर सेक्टर में राय गांव के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया.
ये भी पढ़ें- पंजाब: अमृतसर में बीएसएफ ने 5 किलो हेरोइन बरामद की
इसके बाद इलाके में बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया. अमृतसर के रियर कक्कड़ गांव के बाहरी इलाके में खेत से एक बड़ा पैकेट मिला. यह पीले रंग के टेप से लिपटा हुआ था. साथ ही हरे रंग की रस्सी भी बंधी थी. बीएसएफ के अनुसार पैकेट को खोलने पर इसके भीतर पांच और पैकेट निकले. जब इन पैकेटों को खोला गया तो उसमें से 5.26 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.
(एएनआई)