रूपनगर : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान झंडा फहराने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी परमजीत को पंजाब से गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने विधानसभा के बाहर खालिस्तान का झंडा (Khalistan flag) फहराया था और दीवार पर लिखा था. इस मामले में हरबीर नाम का एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तान का झंडा फहराने और दीवार पर खालिस्तान लिखने के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रुड़की हीरा के युवक परमजीत सिंह पम्मा को तीसरे दिन गिरफ्तार किया है. हिमाचल और पंजाब की संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि मामले के दोनों आरोपी रात भर धर्मशाला के पास ठहरे थे. इसके बाद दोनों स्कूटर से विधानसभा भवन गए और रात में झंडा लगाकर और दीवार पर लिखकर वीडियो बना लिया.
उसके कॉल डेटा रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में मोरिंडा निवासी हरवीर सिंह उर्फ राजू को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले में नामजद किया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस युवक का पीछा कर रही थी, तभी वह सैदपुर गांव में एक घर में घुस गया. गिरफ्तारी नहीं होने से पम्मा हिमाचल पुलिस के लिए सिरदर्द बना था.
पढ़ें- हिमाचल विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडा लगाने वाला एक आरोपी पंजाब से गिरफ्तार