इंफाल : थौबल जिले (Thoubal District) के सपम मयाई लीकाई ( Sapam Mayai Leikai) स्थित एक सामुदायिक हॉल के अंदर संदिग्ध शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. धमाका रविवार देर रात करीब 01:15 बजे हुआ. इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान गैर स्थानीय मजदूर के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि सामुदायिक हॉल के अंदर एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट हुआ. धमाका उस जगह पर हुआ जहां पानी की टंकी निर्माण से जुड़े मणिपुर के बाहर के लोग रह रहे थे. विस्फोट के कारण, पांच व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें तुरंत थौबल अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के खारियताबाद निवासी निर्मल महतो के 21 वर्षीय पुत्र पंकज महतो के रूप में हुई है.
अन्य घायल भी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. घायलों का पहचान दक्षिण 24 परगना जिला के अरूप मंडल (30), अपूर्व मंडल (25) और राजेश रमाणिक (19) हैं जबकि उत्तर 24 परगना जिले के सौविक पात्रा (18) पुत्र बबलू के रूप में हुई है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर सैंपल जुटाए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. विस्फोट को लेकर किसी भी आतंकवादी संगठन ने दावा नहीं किया है.
पढ़ें- मणिपुर में आईईडी धमाका, पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही जांच