ETV Bharat / bharat

भटककर कुट्टर कस्बे में पहुंचा हिरण कई दुकानों में घुसा, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा - केरल के इडुक्की जिले के कुट्टर कस्बे की घटना

केरल के इडुक्की जिले के कुट्टर कस्बे में बृहस्पतिवार को एक हिरण भटककर पहुंच गया. यहां आने के बाद वह परेशान होकर इधर-उधर भागने लगा. इससे उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ गई. अंत में लोगों के द्वारा पकड़े जाने के बाद वन विभाग ने उसे जंगल में छोड़ दिया.

etv bharat
भटककर कुट्टर कस्बे में पहुंचा हिरण कई दुकानों में घुसा
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:26 AM IST

इडुक्की : केरल के इडुक्की जिले के कुट्टर कस्बे में बृहस्पतिवार को एक हिरण भटककर पहुंच गया. यहां आने के बाद वह परेशान होकर इधर-उधर भागने लगा. इससे उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ गई. बताया जता है कि हिरण दोपहर में कुट्टर नदी पार कर कुट्टर कस्बे में पहुंच गया. हिरण सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों को देखकर डर गया और उसने एक इमारत के पास शरण ली. लेकिन जब लोग उसके बहुत करीब आ गए तो वह वहां से भागकर पास की दुकान की ओर भागा. इसी क्रम में वह एक दुकान में घुस गया. वहीं हिरण के घुसने से घबराया दुकानदार दुकान से बाहर निकल आया.

इस पर जब लोगों ने उसे दुकान के अंदर पकड़ने के लिए सोचा तभी वह भाग निकला और कस्बे की एक के बाद एक दुकान में घुसने लगा. अंतत: यह एक दुकान के अंदर फंस गया, जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक बोरी में डाल दिया. इसके बाद उन्होंने वन अधिकारियों को सूचना दी. इस पर वन अधिकारियों ने हिरण को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.

हालांकि इडुक्की के लोग इस तरह के घटनाक्रम को लेकर अभ्यस्त हैं, क्योंकि यहां पर बाघ, हाथी और तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में भटककर आ जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें - शराब के लिए छापेमारी: बिहार पुलिस के कुत्ते से बचने को शख्स ने नदी में लगा दी छलांग

इडुक्की : केरल के इडुक्की जिले के कुट्टर कस्बे में बृहस्पतिवार को एक हिरण भटककर पहुंच गया. यहां आने के बाद वह परेशान होकर इधर-उधर भागने लगा. इससे उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ गई. बताया जता है कि हिरण दोपहर में कुट्टर नदी पार कर कुट्टर कस्बे में पहुंच गया. हिरण सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों को देखकर डर गया और उसने एक इमारत के पास शरण ली. लेकिन जब लोग उसके बहुत करीब आ गए तो वह वहां से भागकर पास की दुकान की ओर भागा. इसी क्रम में वह एक दुकान में घुस गया. वहीं हिरण के घुसने से घबराया दुकानदार दुकान से बाहर निकल आया.

इस पर जब लोगों ने उसे दुकान के अंदर पकड़ने के लिए सोचा तभी वह भाग निकला और कस्बे की एक के बाद एक दुकान में घुसने लगा. अंतत: यह एक दुकान के अंदर फंस गया, जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक बोरी में डाल दिया. इसके बाद उन्होंने वन अधिकारियों को सूचना दी. इस पर वन अधिकारियों ने हिरण को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.

हालांकि इडुक्की के लोग इस तरह के घटनाक्रम को लेकर अभ्यस्त हैं, क्योंकि यहां पर बाघ, हाथी और तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में भटककर आ जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें - शराब के लिए छापेमारी: बिहार पुलिस के कुत्ते से बचने को शख्स ने नदी में लगा दी छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.