चेन्नई : तमिलनाडु के त्रिची जिले में आयकर विभाग की टीम ने अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार चंद्रशेखर के कर्मियों के घरों से करीब एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं. चंद्रशेखर त्रिची जिले के मनप्पराई निर्वाचन क्षेत्र से एआईएडीएमके के उम्मीदवार हैं. उन पर चुनाव के लिए अवैध तरीके से पैसे जमा करने का आरोप है.
अवैध रूप से पैसे रखने की सूचना पर आयकर विभाग ने चंद्रशेखर के जेसीबी चालक और दो अन्य कर्मियों के घर पर छापामार कार्रवाई की. छह घंटे तक चली छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने एक करोड़ रुपये बरामद किए.
पढ़ें - आयकर विभाग ने द्रमुक नेता के ठिकानों पर की छापेमारी
अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार चंद्रशेखर पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को पैसे देने के लिए अपने कर्मचारियों के घरों में बेहिसाब धन जमा किए हैं.