सिंधुदुर्ग: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला में दो सांडों की लड़ाई में बाबू नामका एक सांड मारा गया. जिले के मालवन तालुका से सांसद विनायक राउत के तलगांव गांव (MP Vinayak Raut from Malvan taluka of the district) में एक सांडों की लड़ाई (बुलफाइट) का आयोजन किया गया था (A bullfight was organized). इस लड़ाई में एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
फिलहाल इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक बैल की मौत के मामले में जिला पुलिस ने मुंबई के पूर्व मेयर एवं शिवसेना नेता दत्ता दलवी ( former Mumbai mayor Shiv Sena leader Datta Dalvi) समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नितिन बागटे ने चेतावनी दी है कि मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- यूपी: बसपा नेता की मीट फैक्ट्री पर छापा, 14 लोगों पर केस दर्ज
नितिन बागटे ने कहा, 'सिंधुदुर्ग जिला जैसे बेहद शांतिपूर्ण जिले में अमानवीय तरीके से सांडों की लड़ाई करवाई गई. इस दुखद घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं खुद और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है. साजिश में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस घटना की जांच कर रही है और अगर कोई इस तरह का अमानवीय कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.