ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: दो सांडों की लड़ाई में एक की मौत, मुंबई के पूर्व मेयर समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - तलगांव गांव में बुलफाइट का आयोजन किया

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला में दो सांडों की लड़ाई में एक की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए मुंबई के पूर्व मेयर समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Babu bull killed in a bullfight, former Shiv Sena mayor charged
महाराष्ट्र: दो सांडों की लड़ाई में एक की मौत, मुंबई के पूर्व मेयर समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 12:44 PM IST

सिंधुदुर्ग: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला में दो सांडों की लड़ाई में बाबू नामका एक सांड मारा गया. जिले के मालवन तालुका से सांसद विनायक राउत के तलगांव गांव (MP Vinayak Raut from Malvan taluka of the district) में एक सांडों की लड़ाई (बुलफाइट) का आयोजन किया गया था (A bullfight was organized). इस लड़ाई में एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

सिंधुदुर्ग बुलफाइट

फिलहाल इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक बैल की मौत के मामले में जिला पुलिस ने मुंबई के पूर्व मेयर एवं शिवसेना नेता दत्ता दलवी ( former Mumbai mayor Shiv Sena leader Datta Dalvi) समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नितिन बागटे ने चेतावनी दी है कि मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- यूपी: बसपा नेता की मीट फैक्ट्री पर छापा, 14 लोगों पर केस दर्ज

नितिन बागटे ने कहा, 'सिंधुदुर्ग जिला जैसे बेहद शांतिपूर्ण जिले में अमानवीय तरीके से सांडों की लड़ाई करवाई गई. इस दुखद घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं खुद और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है. साजिश में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस घटना की जांच कर रही है और अगर कोई इस तरह का अमानवीय कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सिंधुदुर्ग: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला में दो सांडों की लड़ाई में बाबू नामका एक सांड मारा गया. जिले के मालवन तालुका से सांसद विनायक राउत के तलगांव गांव (MP Vinayak Raut from Malvan taluka of the district) में एक सांडों की लड़ाई (बुलफाइट) का आयोजन किया गया था (A bullfight was organized). इस लड़ाई में एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

सिंधुदुर्ग बुलफाइट

फिलहाल इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक बैल की मौत के मामले में जिला पुलिस ने मुंबई के पूर्व मेयर एवं शिवसेना नेता दत्ता दलवी ( former Mumbai mayor Shiv Sena leader Datta Dalvi) समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नितिन बागटे ने चेतावनी दी है कि मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- यूपी: बसपा नेता की मीट फैक्ट्री पर छापा, 14 लोगों पर केस दर्ज

नितिन बागटे ने कहा, 'सिंधुदुर्ग जिला जैसे बेहद शांतिपूर्ण जिले में अमानवीय तरीके से सांडों की लड़ाई करवाई गई. इस दुखद घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं खुद और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है. साजिश में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस घटना की जांच कर रही है और अगर कोई इस तरह का अमानवीय कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 1, 2022, 12:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.